कुरुक्षेत्र: गुरुवार को मोदी सरकार-2 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2019-20 के लिए आम बजट पेश किया. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने कुरुक्षेत्र की जनता से मोदी सरकार के बजट के बारे में राय ली. आखिर कुरुक्षेत्र की जनता इस बजट के बारे में क्या सोचती है.
आम लोग इस बजट को लेकर काफी निराशाजनक दिखाई दिए. ज्यादातर लोगों का कहना है कि बजट से उन्हें अब कोई खास उम्मीद नहीं है. कुछ लोगों का कहना है कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी कम बजट रखा है. वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी पर और बोझ डाला है.