ETV Bharat / state

बीजेपी स्थापना दिवस पर कुरुक्षेत्र में सीएम की रैली, जिले को दी करोड़ों की सौगात

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 8:00 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को कुरुक्षेत्र दौरे पर रहे. कुरुक्षेत्र में सीएम की रैली को (Manohar lal rally in Kurukshetra) देखते हुए काफी मात्रा में लोग यहां पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कुरुक्षेत्र को करोड़ो की योजनाओं की सौगात दी. साथ ही चार बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.

Manohar lal rally in Kurukshetra
Manohar lal rally in Kurukshetra

कुरुक्षेत्र: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र जिले को 317 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली 91 योजनाओं की सौगात दी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 14.30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 4 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. मुख्यमंत्री बुधवार को कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में आयोजित बीजेपी स्थापना दिवस रैली में (Manohar lal rally in Kurukshetra) पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 4.05 करोड़ की लागत से गांव दौलतपुर में 33 केवी सब स्टेशन, गांव मांडी में 4.6 करोड़ की लागत से निर्मित 33 केवी सब स्टेशन, गांव भौर-सारसा में 2.45 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 33 केवी पावर सब स्टेशन तथा 3 करोड़ 20 लाख की लागत से थानेसर के नए भवन का उदघाटन किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र के पिहोवा, थानेसर, लाडवा और शाहाबाद के लिए यहां के जन प्रतिनिधियों ने जो भी मांग रखी थी, उनमें से लगभग सभी को मंजूर कर लिया है. जिसके तहत पिहोवा सरोवर के विकास के लिए साढ़े 9 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. जिसका कार्य कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा किया जाएगा. सीएम ने कुरुक्षेत्र नगर पालिका और पंचायतों के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट देने की भी घोषणा की. इसके साथ-साथ पशु अस्पताल ईस्माईलाबाद, लाडवा में कम्यूनिटी सेंटर, पिहोवा में नेता ईश्वर दयाल के नाम पर पार्क, पिहोवा में मोर्चरी और 50 बेड का अस्पताल सहित कई विकास कार्यों की घोषणाएं की.

हमने जो कहा, उसे पूरा किया: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा के स्थापना दिवस पर कहा कि आज का दिन विशेष है, पार्टी का 42वां स्थापना दिवस है. भाजपा दूसरी पार्टियों की तरह नहीं है, जो केवल सत्ता भोगने के लिए आती हैं. इस पार्टी का लक्ष्य समाज की सेवा और देश की सेवा करना है. हमने जो कहा है, उसे पूरा किया है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ के समय धारा-370 हटाने की बात कही थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे करके दिखाया है. भगवान राम के मंदिर को बनाने की बात की थी, अभी अयोध्या में निर्माण चल रहा है.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने छोड़ा अपनी कार का VIP नंबर, आम लोगों के लिए होंगे नीलाम

हमने प्रदेश का विकास किया: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने प्रदेश का विकास करने के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन का भी काम किया है. अधूरे पड़े कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को पूरा किया. इसके अलावा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना भी लेकर आए. नेशनल हाइवे के 17 प्रोजेक्ट की घोषणा की गई, जिसमें से 11 पूरे हो चुके हैं, बाकि पर तेज गति से कार्य चल रहा है. आज हर नेशनल हाइवे एक-दूसरे जिले को जोड़ रहा है. पटियाला-पिहोवा-थानेसर-यमुनानगर नेशनल हाईवे का भी निर्माण होगा. थानेसर में रेलवे फाटकों की समस्या का समाधान करने के लिए 5 किलोमीटर लंबे एलिवेटिड रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है.

प्रत्येक जिले में होगा मेडिकल कॉलेज: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे. इस बजट में चार नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की घोषणा की है. पहले प्रदेश में केवल 7 मेडिकल कॉलेज थे, जिनकी एमबीबीएस की सीटें महज 700 थी. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बन जाने के बाद 2900 एमबीबीएस की सीटें हो जाएंगी. इससे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी.

प्रदेश में बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट: हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. सरकार ने इसके लिए 4 हजार एकड़ जमीन दी है. इससे उद्योग लगेंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि पदमा योजना के तहत खंड स्तर पर 50 से 100 एकड़ जमीन में उद्योग लगाने के लिए कलस्टर बनाए जाएंगे. इससे उस क्षेत्र में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से व्यवस्था को सरल बनाने का काम किया है. आज किसी को वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि 60 साल की आयु होते ही स्वत: ही पेंशन बन रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी: कभी हर सीट पर उम्मीदवार नहीं थे, 42 साल में बन गई प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी

हर वर्ग का ध्यान रख रही सरकार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार आज हर वर्ग का ध्यान रख रही है. सभी के लिए विकासात्मक योजनाएं बनाई जा रही है. छात्रों के लिए मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जा रहे हैं, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है. किसानों के लिए मेरा फसल-मेरा ब्यौरा योजना बनाई गई है. सरकार एमएसपी पर 14 फसलें खरीद रही हैं. इससे किसान घर बैठे 72 घंटे में फसल भुगतान खाते में प्राप्त कर सकते है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

कुरुक्षेत्र: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र जिले को 317 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली 91 योजनाओं की सौगात दी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 14.30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 4 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. मुख्यमंत्री बुधवार को कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में आयोजित बीजेपी स्थापना दिवस रैली में (Manohar lal rally in Kurukshetra) पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 4.05 करोड़ की लागत से गांव दौलतपुर में 33 केवी सब स्टेशन, गांव मांडी में 4.6 करोड़ की लागत से निर्मित 33 केवी सब स्टेशन, गांव भौर-सारसा में 2.45 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 33 केवी पावर सब स्टेशन तथा 3 करोड़ 20 लाख की लागत से थानेसर के नए भवन का उदघाटन किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र के पिहोवा, थानेसर, लाडवा और शाहाबाद के लिए यहां के जन प्रतिनिधियों ने जो भी मांग रखी थी, उनमें से लगभग सभी को मंजूर कर लिया है. जिसके तहत पिहोवा सरोवर के विकास के लिए साढ़े 9 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. जिसका कार्य कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा किया जाएगा. सीएम ने कुरुक्षेत्र नगर पालिका और पंचायतों के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट देने की भी घोषणा की. इसके साथ-साथ पशु अस्पताल ईस्माईलाबाद, लाडवा में कम्यूनिटी सेंटर, पिहोवा में नेता ईश्वर दयाल के नाम पर पार्क, पिहोवा में मोर्चरी और 50 बेड का अस्पताल सहित कई विकास कार्यों की घोषणाएं की.

हमने जो कहा, उसे पूरा किया: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा के स्थापना दिवस पर कहा कि आज का दिन विशेष है, पार्टी का 42वां स्थापना दिवस है. भाजपा दूसरी पार्टियों की तरह नहीं है, जो केवल सत्ता भोगने के लिए आती हैं. इस पार्टी का लक्ष्य समाज की सेवा और देश की सेवा करना है. हमने जो कहा है, उसे पूरा किया है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ के समय धारा-370 हटाने की बात कही थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे करके दिखाया है. भगवान राम के मंदिर को बनाने की बात की थी, अभी अयोध्या में निर्माण चल रहा है.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने छोड़ा अपनी कार का VIP नंबर, आम लोगों के लिए होंगे नीलाम

हमने प्रदेश का विकास किया: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने प्रदेश का विकास करने के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन का भी काम किया है. अधूरे पड़े कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को पूरा किया. इसके अलावा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना भी लेकर आए. नेशनल हाइवे के 17 प्रोजेक्ट की घोषणा की गई, जिसमें से 11 पूरे हो चुके हैं, बाकि पर तेज गति से कार्य चल रहा है. आज हर नेशनल हाइवे एक-दूसरे जिले को जोड़ रहा है. पटियाला-पिहोवा-थानेसर-यमुनानगर नेशनल हाईवे का भी निर्माण होगा. थानेसर में रेलवे फाटकों की समस्या का समाधान करने के लिए 5 किलोमीटर लंबे एलिवेटिड रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है.

प्रत्येक जिले में होगा मेडिकल कॉलेज: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे. इस बजट में चार नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की घोषणा की है. पहले प्रदेश में केवल 7 मेडिकल कॉलेज थे, जिनकी एमबीबीएस की सीटें महज 700 थी. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बन जाने के बाद 2900 एमबीबीएस की सीटें हो जाएंगी. इससे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी.

प्रदेश में बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट: हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. सरकार ने इसके लिए 4 हजार एकड़ जमीन दी है. इससे उद्योग लगेंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि पदमा योजना के तहत खंड स्तर पर 50 से 100 एकड़ जमीन में उद्योग लगाने के लिए कलस्टर बनाए जाएंगे. इससे उस क्षेत्र में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से व्यवस्था को सरल बनाने का काम किया है. आज किसी को वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि 60 साल की आयु होते ही स्वत: ही पेंशन बन रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी: कभी हर सीट पर उम्मीदवार नहीं थे, 42 साल में बन गई प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी

हर वर्ग का ध्यान रख रही सरकार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार आज हर वर्ग का ध्यान रख रही है. सभी के लिए विकासात्मक योजनाएं बनाई जा रही है. छात्रों के लिए मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जा रहे हैं, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है. किसानों के लिए मेरा फसल-मेरा ब्यौरा योजना बनाई गई है. सरकार एमएसपी पर 14 फसलें खरीद रही हैं. इससे किसान घर बैठे 72 घंटे में फसल भुगतान खाते में प्राप्त कर सकते है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.