ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्रः ज्योतिसर में लेजर शो का सीएम ने किया उद्घाटन, जानिए क्या है खासियत ?

कुरुक्षेत्र को सीएम ने 111करोड़ 12 लाख की 7 परियोजनाओं की सौगात दी. जिसमें लेजर शो शो भी एक है. इस  लेजर  शो को टिल्डा कंपनी की मदद से 8 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इसके जरिए अब पर्यटक भगवद्गीता के पाठ को देख और सुन सकेंगे.

सीएम मनोहर लाल
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 11:09 AM IST

कुरुक्षेत्र: ज्योतिसर अब पर्यटकों के लिए आकर्षण केंद्र बन गया है. पहले पर्यटक ज्योतिसर आकर सिर्फ वटवृक्ष के दर्शन कर पाते थे, लेकिन अब पर्यटक वहां आकर भागवद्गीता का पाठ सुन सकेंगे. दरअसल सीएम मनोहर लाल ने ज्योतिसर में वटवृक्ष के पास बने लेजर शो का उद्घाटन कर दिया है.

ज्योतिसर में लेजर शो का सीएम ने किया उद्घाटन

सीएम ने किया लेजर शो का उद्घाटन
कुरुक्षेत्र को सीएम ने 111करोड़ 12 लाख की 7 परियोजनाओं की सौगात दी. जिसमें लेजर शो शो भी एक है. इस लेजर शो को टिल्डा कंपनी की मदद से 8 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इसके जरिए अब पर्यटक भगवद्गीता के पाठ को देख और सुन सकेंगे.

ये भी पढ़िए:पंचकूला में राशन कार्ड बांटेंगे मुख्यमंत्री, जन आशीर्वाद यात्रा का एक दिन का विराम

देर रात किया गया उद्घाटन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को देर रात ज्योतिसर में लेजर शो का उदघाटन किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर, सांसद नायब सैनी, सासंद संजय भाटिया, विधायक सुभाष सुधा भी मौके पर मौजूद रहे.

क्या है लेजर शो में खास?
टिल्डा कंपनी आगामी 2 सालों तक और उसके बाद कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड इस प्रोजेक्ट की देखरेख करेगा. इस प्रोजेक्ट को लगाने में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. ये लेजर शो पर्यटकों को काफी पंसद आएगा, क्योंकि 34 मिनट तक प्रोजेक्टर के जलिए लाइट, एनीमेशन, ध्वनि और जल के उभारों, फव्वारों और गोबो लाइट्स के सुंदर संयोजन के साथ पर्यटकों को भागवद्गीता का पाठ दिखाया जाएगा.

कुरुक्षेत्र: ज्योतिसर अब पर्यटकों के लिए आकर्षण केंद्र बन गया है. पहले पर्यटक ज्योतिसर आकर सिर्फ वटवृक्ष के दर्शन कर पाते थे, लेकिन अब पर्यटक वहां आकर भागवद्गीता का पाठ सुन सकेंगे. दरअसल सीएम मनोहर लाल ने ज्योतिसर में वटवृक्ष के पास बने लेजर शो का उद्घाटन कर दिया है.

ज्योतिसर में लेजर शो का सीएम ने किया उद्घाटन

सीएम ने किया लेजर शो का उद्घाटन
कुरुक्षेत्र को सीएम ने 111करोड़ 12 लाख की 7 परियोजनाओं की सौगात दी. जिसमें लेजर शो शो भी एक है. इस लेजर शो को टिल्डा कंपनी की मदद से 8 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इसके जरिए अब पर्यटक भगवद्गीता के पाठ को देख और सुन सकेंगे.

ये भी पढ़िए:पंचकूला में राशन कार्ड बांटेंगे मुख्यमंत्री, जन आशीर्वाद यात्रा का एक दिन का विराम

देर रात किया गया उद्घाटन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को देर रात ज्योतिसर में लेजर शो का उदघाटन किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर, सांसद नायब सैनी, सासंद संजय भाटिया, विधायक सुभाष सुधा भी मौके पर मौजूद रहे.

क्या है लेजर शो में खास?
टिल्डा कंपनी आगामी 2 सालों तक और उसके बाद कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड इस प्रोजेक्ट की देखरेख करेगा. इस प्रोजेक्ट को लगाने में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. ये लेजर शो पर्यटकों को काफी पंसद आएगा, क्योंकि 34 मिनट तक प्रोजेक्टर के जलिए लाइट, एनीमेशन, ध्वनि और जल के उभारों, फव्वारों और गोबो लाइट्स के सुंदर संयोजन के साथ पर्यटकों को भागवद्गीता का पाठ दिखाया जाएगा.

Intro:भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से उत्पन्न हुई गीता की जन्मस्थली धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर से अब गीता उपदेशों पर आधारित ध्वनी, जल एवं प्रकाश के समावेश से युवा पीढ़ी को मिलेगा गीता का संदेश, मल्टी मीडिया शो पर टिल्डा कम्पनी के सहयोग से किया 8 करोड़ खर्च, गीता स्थली ज्योतिसर बनेगी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र, मुख्यमंत्री ने 37 मिनट तक किया गीता स्थली में मल्टी मीडिया शो का अवलोकन, हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र में किया 111 करोड़ 12 लाख की 7 परियोजनाओं का किया उदघाटन,

भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से उत्पन्न हुई गीता की जन्मस्थली धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में एक बार फिर से पूरे विश्व को पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को स्मरण करने का अवसर मिलेगा। इन उपदेशों से देश की भावी युवा पीढ़ी को अच्छी शिक्षा और संस्कार मिलेंगे। इन तमाम उदेश्यों को लेकर ही टीआरएल राइस लैण्ड प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के सहयोग से ध्वनी, जल एवं प्रकाश मल्टी मीडिया शो की स्थापना की गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को देर रात्रि ज्योतिसर तीर्थ स्थल पर ध्वनि, जल एवं प्रकाश मल्टीमीडिया शो का उदघाटन किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर, सांसद नायब सैनी, सासंद संजय भाटिया, विधायक सुभाष सुधा ने मंत्रौच्चारण के साथ पवित्र ग्रंथ गीता का विधिवत रुप से पूजन कर करीब 8 करोड़ की लागत से बने इस ध्वनि, जल एवं प्रकाश मल्टीमीडिया शो का उद्घघाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव ज्योतिसर से ही गांव बारना में 5 करोड़ 19 लाख की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 9 करोड़ रुपए की लागत से पिपली से लाडवा 20 किलोमीटर सहारनपुर-कुरुक्षेत्र रोड़ के फोर लेनिंग और विस्तारीकरण प्रोजैक्ट, 9 करोड़ 81 लाख की लागत से निर्मित कुरुक्षेत्र के विद्युत भवन, 12 करोड़ 62 लाख की लागत से करीब 20 कालोनियों के डीआई पाईप लाईन, 39 करोड़ 50 लाख की लागत से करीब 20 कालोनियों के सीवरेज पाईप लाईन परियोजना और गांव नरकरतारी में 27 करोड़ की लागत से निर्मित 25 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना का उदघाटन किया।
उल्लेखनीय है कि कुरुक्षेत्र में मल्टी मीडिया शो परियोजना को टीआरएल राइस लैण्ड प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम की कम्पनी ने रसिंग ठकरार की याद में बनाया गया है। इस कम्पनी की तरफ से आगामी 2 सालों तक रख-रखाव भी किया जाएगा और इसके उपरांत कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से इस प्रोजैक्ट की देखरेख की जाएगी। इस प्रोजैक्ट में आधुनिकतम तकनीकी का प्रयोग किया गया है और यह मल्टी मीडिया शो दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों को खूब पंसद आएगा। इतना ही नहीं यह शो पर्यटकों को अपनी तरफ आकार्षित भी करेगा। 34 मिनट का यह अनोखा मल्टीमीडिया शो फिल्म, प्रकाश, एनीमेशन, ध्वनि और जल के उभारों, फव्वारों और गोबो लाइट्स के सुंदर संयोजन के माध्यम से पर्यटकों को ज्ञान-प्रकाश से आलोकित करेगा। कुरूक्षेत्र की पवित्र भूमि को भारतीय सभ्यता व संस्कृति की जन्मस्थली होने के साथ-साथ गीता की जन्म-स्थली होने का भी गौरव हासिल है। इसी पवित्र भूमि में शताब्दियों पूर्व भगवान श्रीकृष्ण ने मोहग्रस्त अर्जुन को गीता का अमर सन्देश दिया था। इस पावन-भूमि में प्राचीन भारतीय संस्कृति का आविर्भाव हुआBody:1Conclusion:1

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.