ETV Bharat / state

एक दिवसीय कृषि कार्यशाला में पहुंचे सीएम मनोहर लाल, कुरुक्षेत्र में करोड़ों के प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन - Haryana news in hindi

कुरुक्षेत्र में आयोजित एक दिवसीय प्राकृतिक/जैविक कृषि कार्यशाला (agriculture workshop in Kurukshetra) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिरकत की. इस दौरान सीएम ने किसानों से यूरिया, डीएपी व अन्य केमिकल्स की जगह जैविक खेती की तरफ ज्यादा ध्यान देने का आह्रवान किया.

agriculture workshop in Kurukshetra
agriculture workshop in Kurukshetra
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 7:28 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिले में कृषि विभाग की तरफ से आयोजित एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्राकृतिक/जैविक कृषि कार्यशाला के समापन सत्र (agriculture workshop in Kurukshetra) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, कृषि मंत्री जेपी दलाल सहित खेल मंत्री सन्दीप सिंह पहुंचे. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने जनता के नाम अपना संबोधन दिया. जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि प्राकृतिक खेती के लिए प्रदेश में अलग से बोर्ड बनेगा, जिसके लिए बजट में 32 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

बता दें कि कृषि कार्यशाला में शिरकत करने से पहले सीएम मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र के 37 करोड़ 37 लाख रुपए के 3 प्रोजेक्ट का उद्घाटन (development projects inauguration in Kurukshetra) किया. जिसमें 24 करोड़ 72 लाख रुपए का बजट खर्च कर शाहबाद के राजकीय अस्पताल को अपग्रेड करके 100 बैड का अस्पताल बनाया गया है. लाडवा के गांव बहलोलपुर में 8 करोड़ 65 लाख खर्च कर राजकीय आईटीआई का निर्माण किया गया है और गांव किरमिच में सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन का निर्माण किया गया है.

एक दिवसीय कृषि कार्यशाला में पहुंचे सीएम मनोहर लाल, कुरुक्षेत्र में करोड़ों के प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें- Haryana Budget 2022: खेती और किसानों को बजट में क्या मिला? जानिए इससे जुड़ीं अहम बातें

इस दौरान सीएम ने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए बजट में 32 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें 25-25 एकड़ के क्लस्टर बनाए जाएंगे. साथ ही सीएम ने लोगों से प्राकृतिक खाद का प्रयोग करने का आह्वान किया. जिससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से राहत मिल सके. साथ ही उन्होंने किसानों से यूरिया, डीएपी व अन्य केमिकल्स का प्रयोग करने की बजाय जैविक खेती यानी ऑर्गेनिक फार्मिंग की तरफ बढ़ने का आह्वान किया. वहीं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि रासायनिक खेती को छोड़कर जैविक खेती करने में शुरुआत में परेशानियां आएंगी, लेकिन बाद में इसके आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

कुरुक्षेत्र: जिले में कृषि विभाग की तरफ से आयोजित एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्राकृतिक/जैविक कृषि कार्यशाला के समापन सत्र (agriculture workshop in Kurukshetra) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, कृषि मंत्री जेपी दलाल सहित खेल मंत्री सन्दीप सिंह पहुंचे. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने जनता के नाम अपना संबोधन दिया. जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि प्राकृतिक खेती के लिए प्रदेश में अलग से बोर्ड बनेगा, जिसके लिए बजट में 32 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

बता दें कि कृषि कार्यशाला में शिरकत करने से पहले सीएम मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र के 37 करोड़ 37 लाख रुपए के 3 प्रोजेक्ट का उद्घाटन (development projects inauguration in Kurukshetra) किया. जिसमें 24 करोड़ 72 लाख रुपए का बजट खर्च कर शाहबाद के राजकीय अस्पताल को अपग्रेड करके 100 बैड का अस्पताल बनाया गया है. लाडवा के गांव बहलोलपुर में 8 करोड़ 65 लाख खर्च कर राजकीय आईटीआई का निर्माण किया गया है और गांव किरमिच में सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन का निर्माण किया गया है.

एक दिवसीय कृषि कार्यशाला में पहुंचे सीएम मनोहर लाल, कुरुक्षेत्र में करोड़ों के प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें- Haryana Budget 2022: खेती और किसानों को बजट में क्या मिला? जानिए इससे जुड़ीं अहम बातें

इस दौरान सीएम ने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए बजट में 32 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें 25-25 एकड़ के क्लस्टर बनाए जाएंगे. साथ ही सीएम ने लोगों से प्राकृतिक खाद का प्रयोग करने का आह्वान किया. जिससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से राहत मिल सके. साथ ही उन्होंने किसानों से यूरिया, डीएपी व अन्य केमिकल्स का प्रयोग करने की बजाय जैविक खेती यानी ऑर्गेनिक फार्मिंग की तरफ बढ़ने का आह्वान किया. वहीं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि रासायनिक खेती को छोड़कर जैविक खेती करने में शुरुआत में परेशानियां आएंगी, लेकिन बाद में इसके आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.