ETV Bharat / state

चुनावों में आधुनिकता पर जोर, चुनाव अधिकारी ने किया टच स्क्रीन डिस्पले का उद्घाटन - लोकसभा चुनावों

लोकसभा चुनावों को लेकर अब तैयारियां तेज हो चुकी है. चुनाव आयोग भी चुनावों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता. चुनाव आयोग की तरफ से सभी अहम कदम इन चुनावों से पहले उठाए जा रहें हैं. इसी कड़ी में मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने कुरुक्षेत्र की पहली चुनाव संबंधी टच स्क्रीन का उद्घाटन किया है.

चुवान संबंधी टच स्क्रीन
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 6:13 PM IST

कुरुक्षेत्र: प्रदेश में चुनावों को आधुनिक और आसान बनाने के लिए अब जनता टच स्क्रीन का उपयोग कर सकेगी. सोमवार के दिन मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने जिले में पहली चुनाव संबंधी टच स्क्रीन का उद्घाटन किया है. आपको बता दें ऐसी टच स्क्रीन पुरे प्रदेश में लगाई जाएंगी. कुरुक्षेत्र जिले में चारों विधान सभा सीटों में 17 टच स्क्रीन लगाई जाएंगी.

साथ ही आपको बता दें चुनाव आयोग ने 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिससे मतदाता किसी भी समय चुनाव संबंधी जानकारी ले सकेगा. चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में टच स्क्रीन से मतदाताओं को वोट से सम्बन्धित तमाम जानकारी उपलब्ध हो पाएंगी. इसके लिए प्रदेश भर में टच स्क्रीन स्थापित की जाएंगी जिसकी पहल कुरुक्षेत्र जिले से कर दी गई है.

राजीव रंजन, मुख्य चुनाव अधिकारी

टच स्क्रीन के उद्घाटन के बाद राजीव रंजन ने स्क्रीन पर एक कर्मचारी और एक मीडिया कर्मी का नाम डालकर टच स्क्रीन का निरीक्षण किया. साथ ही टच स्क्रीन पर मतदाता का नंबर डालकर मतदाता के फोन पर आए एसएमएस को भी चैक किया.

आपको बता दें ये मशीन चारों विधान सभा क्षेत्रों में लगाई जाएंगी. ये मशीन लोगों को तहसीलों, बीडीपीओ कार्यालयों, डीडीपीओ कार्यलय, बस स्टैंड पर उपलब्ध होंगी. इस स्क्रीन के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना नाम, बूथ नम्बर, बूथ की जगह, एपिक नम्बर, असेम्बली नम्बर, विधानसभा क्षेत्र सहित परिवार के सभी सदस्यों की वोट सम्बन्धी जानकारी स्क्रीन पर ले सकेगा.
इस कार्यक्रम में राजीव रंजन के साथ-साथ जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त डॉं. एसएस फुलिया भी मौजूद रहें और टच स्क्रीन मशीन का सफलता पुर्वक उद्घाटन किया.

कुरुक्षेत्र: प्रदेश में चुनावों को आधुनिक और आसान बनाने के लिए अब जनता टच स्क्रीन का उपयोग कर सकेगी. सोमवार के दिन मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने जिले में पहली चुनाव संबंधी टच स्क्रीन का उद्घाटन किया है. आपको बता दें ऐसी टच स्क्रीन पुरे प्रदेश में लगाई जाएंगी. कुरुक्षेत्र जिले में चारों विधान सभा सीटों में 17 टच स्क्रीन लगाई जाएंगी.

साथ ही आपको बता दें चुनाव आयोग ने 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिससे मतदाता किसी भी समय चुनाव संबंधी जानकारी ले सकेगा. चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में टच स्क्रीन से मतदाताओं को वोट से सम्बन्धित तमाम जानकारी उपलब्ध हो पाएंगी. इसके लिए प्रदेश भर में टच स्क्रीन स्थापित की जाएंगी जिसकी पहल कुरुक्षेत्र जिले से कर दी गई है.

राजीव रंजन, मुख्य चुनाव अधिकारी

टच स्क्रीन के उद्घाटन के बाद राजीव रंजन ने स्क्रीन पर एक कर्मचारी और एक मीडिया कर्मी का नाम डालकर टच स्क्रीन का निरीक्षण किया. साथ ही टच स्क्रीन पर मतदाता का नंबर डालकर मतदाता के फोन पर आए एसएमएस को भी चैक किया.

आपको बता दें ये मशीन चारों विधान सभा क्षेत्रों में लगाई जाएंगी. ये मशीन लोगों को तहसीलों, बीडीपीओ कार्यालयों, डीडीपीओ कार्यलय, बस स्टैंड पर उपलब्ध होंगी. इस स्क्रीन के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना नाम, बूथ नम्बर, बूथ की जगह, एपिक नम्बर, असेम्बली नम्बर, विधानसभा क्षेत्र सहित परिवार के सभी सदस्यों की वोट सम्बन्धी जानकारी स्क्रीन पर ले सकेगा.
इस कार्यक्रम में राजीव रंजन के साथ-साथ जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त डॉं. एसएस फुलिया भी मौजूद रहें और टच स्क्रीन मशीन का सफलता पुर्वक उद्घाटन किया.



प्रदेश में अब टच स्क्रीन से मिलेगी वोट से सम्बन्धित तमाम जानकारी. मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने कुरुक्षेत्र से किया प्रदेश की पहली वोट सम्बन्धी टच स्क्रीन का उदघाटन, पूरे प्रदेश में स्थापित की जाएंगी टच स्क्रीन, कुरुक्षेत्र में चारों विधानसभा क्षेत्रों में लगेंगी 17 टच स्क्रीन, सीईओ राजीव रंजन ने टोल फ्री नम्बर 1950 पर डायल कर ली वोट सम्बन्धी जानकारी, मतदाता के फोन पर एसएमएस से मिलेगा वोट सम्बन्धी डाटा

 मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में टच स्क्रीन से मतदाताओं को वोट से सम्बन्धित तमाम जानकारी सहजता से उपलब्ध हो पाएगी। इसके लिए प्रदेश भर में टच स्क्रीन स्थापित की जाएंगी। इसकी पहल कुरुक्षेत्र जिले से कर दी गई है। 

सीईओ राजीव रंजन रविवार को लघु सचिवालय में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्थापित प्रदेश की पहली वोट सम्बन्धी टच स्क्रीन का उदघाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने विधिवत रुप से रिब्बन काटकर प्रदेश की पहली वोट सम्बन्धी टच स्क्रीन का शुभारम्भ किया। इसके उपरांत सीईओ राजीव रंजन ने टच स्क्रीन पर एक कर्मचारी और एक मीडिया कर्मी का नाम डालकर टच स्क्रीन मशीन का निरीक्षण किया और टच स्क्रीन पर मतदाता मोबाईल नम्बर डालकर मतदाता के फोन पर आए एसएमएस को भी चैक किया। 


 कुरुक्षेत्र से वोट सम्बन्धी जानकारी मात्र टच करने पर मिलने की प्रक्रिया को शुरु किया गया है। इसके लिए कुरुक्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्रों के तहसीलों, बीडीपीओ कार्यालयों, डीडीपीओ कार्यालय, बस स्टैंड, सरल केन्द्रों सहित कुल टच स्क्रीने स्थापित की जाएंगी। इसके बाद पूरे प्रदेश में टच स्क्रीन लगाई जाएंगी। इस स्क्रीन के माध्यम से कोई भी मतदाता अपने नाम की हिन्दी और अंग्रेजी में स्पेलिंग डालकर अपने वोट, बूथ नम्बर, बूथ की जगह, एपिक नम्बर, असेम्बली नम्बर, विधानसभा क्षेत्र सहित परिवार के सभी सदस्यों की वोट सम्बन्धी जानकारी स्क्रीन पर उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं टच स्क्रीन पर मतदाता अपने मोबाईल पर एसएमएस के जरिए भी अपनी वोट का डाटा ले सकता है, इसके लिए मतदाता को टच स्क्रीन पर एसएमएस आप्शन में अपना मोबाईल नम्बर फीड करना होगा। इस आप्शन में नम्बर फीड करने के बाद ओके का बटन दबाने पर कुछ सैंकिंडों में ही डाटा मतदाता के मोबाईल पर एसएमएस के जरिए पहुंच जाएगा। यह टच स्क्रीन आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कार्य करेगी और कोई भी मतदाता अपने वोट से सम्बन्धित नवीनतम जानकारी सहजता से हासिल कर पाएगा।  

बाइट :- राजीव रंजन  मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा   


Download link 
https://we.tl/t-QivxOO0Qfb
3 files 
ELECTION HARYANA DATA TOUCHSCREEN CEO -01 .mp4 
ELECTION HARYANA DATA TOUCHSCREEN CEO -02.mp4 
ELECTION HARYANA DATA TOUCHSCREEN CEO -03.mp4 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.