कुरुक्षेत्र: झांसा गांव में मंगलवार को एक अल्टो कार भाखड़ा नहर में गिरने से दर्दनाक हादसा हो (Car Fell in Bhakra Canal In Kurukshetra) गया. हालांकि इस हादसे की वजह सामने नहीं आई है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले पुलिस और गोताखोरों द्वारा कार को नहर से बाहर निकाला गया. इस दौरान कार सवार एक व्यक्ति का शव भी बरामद किया गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके अलावा गोताखोंरों की एक टीम अभी भी नहर में सर्च अभियान शुरू किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
थाना प्रभारी सतपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भाखड़ा नहर में एक कार गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. कार को बाहर निकाला कार में एक व्यक्ति मिला जिसे अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरूआती जांच में व्यक्ति के मौत की वजह डूबने से बताई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मीडिया ने जब थाना प्रभारी से सवाल पूछा कि कार में तीन चार लोगों के होने की खबर सामने आई थी तो उन्होंने ये अफवाह है. कार में केवल एक व्यक्ति की लाश मिली है. फिर भी गोताखोरों की एक टीम अभी भी सर्च अभियान चलाए हुए है. ऐसी कोई बात नहीं है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP