कुरुक्षेत्रः जाट धर्मशाला में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने किसानों की एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग (BKU meeting in kurukshetra) की. इस मीटिंग में मुस्तरका मालिकाना व देह शामलात की जमीनों को किसानों को वापस दिलाने के लिये विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया. किसानों ने कहा कि सरकार किसानों से जमीन छीनना चाहती है. जिसके नोटिस भी किसानों को आने शुरू हो गए हैं. कुछ जगहों पर कब्जे भी छुड़वाए जा रहे हैं.
बीकेयू नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसानों की जमीनें छीनकर प्राइवेट कंपनियों को दे दी जायें व किसानों को खत्म कर दिया जाए. किसानों ने इस बात की भी चिंता जताई है कि जो जमीने संस्थाओं को दी गई हैं सरकार अब उनसे वह जमीनें भी वापस लेगी. किसानों ने ऐलान किया है कि 28 अगस्त को किसान हरियाणा में अर्धनग्न (BKU Half naked protest in Haryana) होकर जिला सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे व सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश की प्रतियां जलाएंगे.
तेलंगाना सरकार के द्वारा किसानों को एकजुट करने को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने किसानों के लिए बहुत से अच्छे कदम उठाए हैं. दूसरी सरकारों को भी उनके नक्शे कदम पर चलना चाहिए. योगेंद्र यादव के एसकेएम कोर कमेटी से इस्तीफा देने पर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी फैसला है.
इसे भी पढ़ें-पंजाब में किसान नेताओं की हार का कारण किसान संगठनों में फूट- गुरनाम सिंह चढूनी