कुरुक्षेत्र: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को पूर्व मंत्री हरमिंदर सिंह चट्ठा के निवास स्थान पर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कईं अहम मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जो अध्यादेश किसानों के लिए जारी किया है. उनमें संशोधन किया जाए. क्योंकि ये अध्यादेश किसान मजदूर और आढ़ती किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार के कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग के फैसले पर भी सवाल उठाए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक छोटा किसान कैसे दूर क्षेत्र में जाकर अपनी फसल बेचेगा?
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि किसानों की आय दोगुनी करने का जो काम है वो करें. उन्होंने कहा कि फसल की लागत से 50% अधिक मूल्य राशि किसानों को मिलनी चाहिए. तभी किसानों की आय दोगुनी हो सकती है.
हरियाणा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा की जनता की जनता की कोरोना के खिलाफ जंग में अच्छी भागीदारी रही है. उन्होंने कहा कि पहले गांव में लोग इकट्ठा बैठकर ताश खेलते थे. अब कोरोना संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग के ध्यान में रखकर वो ऐसा नहीं कर रहे.
ये भी पढ़ें- किसान नहीं विपक्ष के कार्यकर्ता कर रहे हैं ऑर्डिनेंस का विरोध- जेपी दलाल
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना योद्धाओं को संसाधन मुहैया करवाने में लापरवाही बरती है. हरियाणा प्रदेश में रजिस्ट्रियों को बंद करने के सरकार के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे जहां तक लगता है इसमें कहीं ना कहीं प्रदेश में कोई बड़ा जमीन घोटाला हुआ है. उसे सरकार उजागर करें और सबके सामने लाए.