कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन 20 जुलाई को ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. शाहबाद में मंगलवार को हुई भारतीय किसान यूनियन की बैठक में ये फैसला किया गया. बैठक में केंद्र सरकार के किसान विरोधी फैसलों पर आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया गया.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के विरोध में अध्यादेश लाना चाहती है. जोकि किसान के बिल्कुल विरोध में है. उन्होंने कहा कि आगामी 20 जुलाई को ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर 10 बजे से 1 बजे तक प्रदर्शन किया जाएगा.
गुरनाम चढूणी ने कहा कि केंद्र सरकार के गेहूं के स्टॉक की सीमा खत्म करने, वन नेशन वन मार्केट के तहत कहीं भी स्टॉक बेचने जैसे फैसले किसान विरोधी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिजली अधिनियम के तहत राज्यों से सारे अधिकार लेकर स्वयं के पास रखना चाहती है. उन्होंने डीजल पर लगे अतिरिक्त टैक्स को भी कम करने की मांग की.
आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन ने 9 जुलाई को एक बार फिर महापंचायत करने का फैसला लिया है. 10 जुलाई को सूरजमुखी की सरकारी खरीद बंद हो जाएगी. जिन किसानों का 9 जुलाई तक भी पोर्टल पर नाम ना चढ़ा हो. उनकी फसल की खरीद नहीं होगी. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन 9 तारीख को महापंचायत करेगी.