कुरुक्षेत्र: बाबैन के मार्केट कमेटी कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह ने मुख्य रूप से शिरकत की. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीयों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया.
इस बैठक की अध्यक्षता भाकियू के जिला प्रधान कृष्ण कलालमाजरा ने की. भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी किसानों को 20 जुलाई का अपने ट्रैक्टर लेकर बाबैन पहुंचाना है और सभी ट्रेक्टरों पर काले झड़े लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी है.
मीडिया से बात करते हुए गुरमान सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार तेल के दाम बढ़ा रही है. हरियाणा में बिजली विभाग को प्राईवेट किया जा रहा है और किसानों की फसल व्यापारी मंडी की जगह किसी बाहर के शख्स को बेची जा रही है. बीजेपी सरकार के इन तीन फैसलों का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं और 20 जुलाई के दिन भी भाकियू सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी.
ये भी पढ़िए: आईएससी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में चंडीगढ़ की मुस्कान को मिले 99.25 प्रतिशत अंक
उन्होनें कहा कि ये तीन फैसले भारत के करोड़ों किसान परिवार के भविष्य से जुड़े हुए है. वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद बंद करके किसानों का शोषण करने में लगी हुई. अगर सरकार ने एमएसपी पर खरीद बंद कर दी तो खेती किसानों के साथ-साथ देश की खाद्यान सुरक्षा बड़े संकट में फंस जाएगी.