कुरुक्षेत्र: ज्योतिसर गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. ज्योतिसर भाखड़ा नहर के पास बने साइफन के तालाब में मछली पकड़ने गया एक युवक डूब गया. लोगों के मुताबिक चार दोस्त एक साथ तालाबा में मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे. उसी दौरान उनमें से एक साइफन के तेज बहाव में बह गया. उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाये.
घटना के बाद इसकी जानकारी ज्योतिसर पुलिस चौकी को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की टीम बुलाई. गोताखोर तालाब में युवक को ढूढ़ने के लिए सर्च अभियान चलाये हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय विक्रम पुत्र धर्मपाल, गांव मिर्जापुर, भठा कॉलोनी का रहने वाला है. वो अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ शाम को करीब 4:30 बजे ज्योतिसर से निकल रही भाखड़ा नहर के साइफन से निकलने वाले पानी से बने तालाब में मछली पकड़ने के लिए गया था.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में भाखड़ा नहर में डूबने से दो युवकों की मौत, 19 घंटे बाद मिले दोनों के शव
मछली पकड़ते समय साइफन से निकलने वाले पानी का बहाव ज्यादा तेज था. उसी दौरान विक्रम पानी के बहाव में बह गया. उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. युवक खोजने के लिए लोगों ने काफी मशक्कत की लेकिन सफलता नहीं मिली. पानी में डूबा युवक विक्रम मजदूरी का काम करता है. फिलहाल उसका सर्च अभियान जारी है.
ज्योतिसर पुलिस चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को करीब 5:30 बजे सूचना मिली थी कि ज्योतिसर में नहर के पास तालाब में मछली पकड़ने गए हुए 4 युवकों में से एक डूब गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम को बुलाया गया. जिन्होंने युवक को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. साइफन का पानी बंद करवा दिया गया है. अभी तक युवक का पता नहीं लग पाया है. पुलिस घटना के समय मौजूद उसके साथियों से भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में एनआईटी के दो छात्रों की भाखड़ा नहर में डूबने से मौत