कुरुक्षेत्र: बैंक के कारनामे से एक चायवाले पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल बैंक ने उसे 51 करोड़ का डिफाल्टर बना दिया है. इसका खुलासा तब हुआ जब उसने पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया.
जानकारी के मुताबिक राजकुमार कुरुक्षेत्र के स्टेट बैंक के सामने चाय की रेहड़ी लगाता है. लॉकडाउन में उसकी चाय की दुकान बंद रही थी. लॉकडाउन के बाद करियाना और दूध वाले का कर्ज चुकाने के अलावा चाय का काम फिर चलाने के लिए उसने 50 हजार रुपये के पर्सनल लोन के लिए फाइनेंस कंपनी में अप्लाई किया, लेकिन कंपनी ने लोन देने से मना कर दिया.
राजुकमार ने जब कंपनी से इसकी वजह पूछी तो उसके होश ही उड़ गए. सिबिल रिपोर्ट के मुताबिक उसके नाम 16 लोन दिखाए गए हैं. जिनकी शुद्ध देनदारी 50.76 करोड़ बनती है. राजकुमार ने बताया कि इसके लिए वो पीएनबी के सर्किल ऑफिस में गया, लेकिन उसे जो इंसाफ की प्रक्रिया बताई गई वो काफी मुश्किल है.
पीडि़त राजकुमार ने बताया कि परिवार का गुजर बसर मुश्किल से चल पाता है. उसके पास घर के सिवाय खेती के लिए कोई जमीन नहीं है. उधर, बैंक अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए.