ETV Bharat / state

नाम मेरा अर्जुन है और रणभूमि मेरी कुरुक्षेत्र है- अर्जुन चौटाला - arjun chautala

कुरुक्षेत्र लोकसभा से इनेलो पार्टी प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने सोमवार के दिन कलायत के कई गांवों दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील भी की.

अर्जुन चौटाला, इनेलो प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 5:29 PM IST

कुरुक्षेत्र: चुनाव को बहुत कम समय बचा है और सभी प्रत्याशी और नेता अपने लिए प्रचार कर रहे हैं. सभी उम्मीदवार जनता के बीच में बहुत से वादे लेकर जा रहे हैं. सोमवार को कुरुक्षेत्र लोकसभा से इनेलो के प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने अपने लिए वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने कैथल के कलायत कस्बे में कई गांवों का तूफानी दौरा किया.

अर्जुन चौटाला ने इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जो मेरा नामांकन भरा गया था. वह चुनाव से लगभग 18 दिन पहले भरा गया था और मैं अर्जुन हूं महाभारत से जुड़ा मेरा नाम है. उन्होंने कहा कि महाभारत का युद्ध भी 18 दिन चला था.

अर्जुन चौटाला ने प्रचार दौरान की मीडिया से बातचीत, देखें वीडियो

इसलिए मैं उसको अपने लिए शुभ मानता हूं. साथ में पार्टी पर बोलते हुए कहा कि इनेलो पार्टी जननायक चौधरी देवी लाल के उसूलों की पार्टी है. उसकी नीतियों की पार्टी है और यह किसी एक व्यक्ति की नहीं प्रदेश की जनता की पार्टी है.

कुरुक्षेत्र: चुनाव को बहुत कम समय बचा है और सभी प्रत्याशी और नेता अपने लिए प्रचार कर रहे हैं. सभी उम्मीदवार जनता के बीच में बहुत से वादे लेकर जा रहे हैं. सोमवार को कुरुक्षेत्र लोकसभा से इनेलो के प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने अपने लिए वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने कैथल के कलायत कस्बे में कई गांवों का तूफानी दौरा किया.

अर्जुन चौटाला ने इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जो मेरा नामांकन भरा गया था. वह चुनाव से लगभग 18 दिन पहले भरा गया था और मैं अर्जुन हूं महाभारत से जुड़ा मेरा नाम है. उन्होंने कहा कि महाभारत का युद्ध भी 18 दिन चला था.

अर्जुन चौटाला ने प्रचार दौरान की मीडिया से बातचीत, देखें वीडियो

इसलिए मैं उसको अपने लिए शुभ मानता हूं. साथ में पार्टी पर बोलते हुए कहा कि इनेलो पार्टी जननायक चौधरी देवी लाल के उसूलों की पार्टी है. उसकी नीतियों की पार्टी है और यह किसी एक व्यक्ति की नहीं प्रदेश की जनता की पार्टी है.

स्लग - कुरुक्षेत्र लोकसभा से इनेलो पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने किया कलायत के कई गांवों का दौरा और लोगों से कि वोट देने की अपील।
एंकर - चुनाव को बहुत कम समय बचा है और सभी प्रत्याशी व नेता अपने लिए वोट प्रचार कर रहे हैं सभी उम्मीदवार जनता के बीच में बहुत से वादे लेकर जाते हैं लेकिन जनता से किए वह वादे नहीं हो पाते और हर बार चुनाव में 70% पुराने वाले मुद्दे ही जनता के सामने रखे जाते हैं आज कुरुक्षेत्र लोकसभा सै इनलो के प्रत्याशी अर्जुन चौटाला अपने लिए वोट की अपील करने के लिए कैथल के कलायत कस्बे में कई गांवों का तूफानी दौरा कर रहे हैं उसका कहना है कि जो मेरा नामांकन भरा गया था वह चुनाव से लगभग 18 दिन पहले भरा गया था और मैं अर्जुन हूं महाभारत से जुड़ा मेरा नाम है और महाभारत का युद्ध भी 18 दिन चला था इसलिए मैं उसको बहुत अपने लिए शुभ मानता हूं साथ में पार्टी पर बोलते कहा कि इनेलो पार्टी जन नायक चौधरी देवी लाल के उसूलो की पार्टी है उसकी नीतियों की पार्टी है और यह किसी एक व्यक्ति की नही प्रदेश की जनता की पार्टी है।

 Download link 
2 files 
00228_x264.mp4 
MAH07084_x264.mp4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.