कुरुक्षेत्र: पंजाब के आनंदपुर साहिब से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा इंडियन नेशनल लोकदल के साथ हुए गठबंधन को लेकर शाहबाद से इनेलो उम्मीदवार संदीप अरजाना के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे.
अकाली का लक्ष्य कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखना
यहां मीडिया से बात करते हुए चंदू माजरा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहे हैं. जिसमें शिरोमणि अकाली दल की कोशिश है कि हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में ना आए. कांग्रेस को सत्ता से दूर रखना ही शिरोमणि अकाली दल का लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि एक पड़ोसी अच्छा हो तो रात को नींद भी अच्छी आती है और अगर बुरा हो तो नींद भी नहीं आती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस देश को परेशान किया और हमें भी बहुत परेशान किया. हम नहीं चाहते कि कांग्रेस हरियाणा में दोबारा पैर पसारे.
ये भी पढ़ें:-क्या सुरजेवाला का किला भेद पाएगी BJP? 2014 चुनाव में सिर्फ एक सीट पर खिला था 'कमल'
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जो भी कांग्रेस को हराने के समर्थन में होगा, उसको हम पूरा सहयोग देते हैं. भले ही हमारा गठबंधन इंडियन नेशनल लोकदल के साथ ही क्यों ना हो. हमारी कोशिश है कि कांग्रेस को सत्ता से दूर रखा जाए.
इनेलो के साथ अकली दल का गठबंधन
इंडियन नेशनल लोकदल का हरियाणा प्रदेश में बहुत अहम रोल रहा है. पंजाब और हरियाणा के बीच माहौल और संबंध अच्छा रखने के लिए इंडियन नेशनल लोकदल और शिरोमणि अकाली दल दोनों लंबे समय से मिलकर राजनीति करता आ रहा है. इसीलिए हरियाणा में इनेलो के साथ चलने का फैसला किया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियां पूरी तैयारी के साथ प्रचार में जुट गई हैं. हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं और तीन बाद 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. इसके साथ ही प्रदेशभर में चुनाव का शोर थम जाएगा. प्रदेश में अब तक कांग्रेस, इनेलो, बीजेपी सहित कई पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं.