कुरुक्षेत्र: हरियाणा प्रदेश में इस समय राइस मिलरों पर हो रही कार्रवाई से बवाल मचा हुआ है. कुरुक्षेत्र के सभी राइस मिलों पर सरकार की कार्रवाई चल रही है. जब तक फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं हो जाता, तब तक राइस मिलों से न तो राइस मील से बाहर ले जा सकते और ना ही धान को अंदर लेकर आ सकते हैं.
राइस मिलों की हो रही चेकिंग
इस पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी नरेंद्र सहरावत का कहना कि जल्द ही सरकार की तरफ से फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा, सभी राइस मिल फिजिकल चेकिंग की जाएगी ताकि जो अनियमितताएं हैं वो सामने आ सकें और उनको सुधारा जा सके.
ये भी पढ़ें:-फतेहाबाद: बाल संरक्षण टीम ने बच्चों से चोरी करने के आरोप में पांच महिलाओं को किया गिरफ्तार
वेरिफिकेशन के बाद शुरू होंगे राइस मिल
दरअसल राइस मिलों मे प्रदेश के बाहर से धान पहुंच रहा है. जिस पर सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी राइस मिलों पर शिकंजा कस दिया है. फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद इन मिलों में सुचारू रूप से काम हो पाएगा.