कुरुक्षेत्र: जेएनयू में रविवार की रात हुई हिंसा के खिलाफ देश भर के शिक्षण संस्थानों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस घटना के विरोध में विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वामपंथी विचारधारा के लोगों ने जेएनयू को गुंडागर्दी का अखाड़ा बना दिया है.
विद्यार्थी परिषद ने जेएनयू में हुई घटना की निंदा की
सोमवार की रात जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि जेएनयू में हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जेएनयू को वामपंथ के लोगों ने अखाड़ा बना रखा है. वे इसका पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होंने वामपंथी छात्रों पर जेएनयू की छवि को खराब करने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें: JNU में हुए हमले के बाद भिवानी में हुआ दिल्ली पुलिस और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
विद्यार्थी परिषद का पुतला फूंकने की हुई कोशिश
विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठनों ने विद्यार्थी परिषद का पुतला फूंकने की कोशिश की. जिसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए उन्हें राष्ट्रविरोधी करार दिया.
क्या हुआ जेएनयू में?
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को जमकर बवाल और गुस्से का मंजर देखने को मिला. विश्वविद्यालय परिसर में नकाबपोशों ने छात्रों और विश्वविद्यालय के शिक्षकों पर हमला बोल दिया.
उन अज्ञात लोगों ने कैंपस के अंदर हॉस्टल और वहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया. जिसके बाद वामपंथी संगठनों ने इस हमले का दोष विद्यार्थी परिषद पर मढ़ दिया. वहीं विद्यार्थी परिषद ने इस हिंसा में वामपंथी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है. इसी बात को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं.