कुरुक्षेत्र: शाहबाद स्थित डेरा बाजीगर के एक घर पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. हालांकि पेड़ गिरने से कोई जान का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन मकान में दरारे जरूर आ गई. घटना के बाद दलबल सहित शाहबाद विधायक रामकरण काला मौके का मुआयना करने पहुंच गए.
पीड़ित महिला का कहना है कि सालों से वो विधायक, मंत्री से लेकर प्रशासन और सरकारी नुमाइंदों के सामने गुहार लगा चुकी हैं कि उनके घरों के सामने कुछ पेड़ खतरनाक स्थिति में हैं जोकि तूफान आने पर कभी भी गिर सकते हैं, लेकिन प्रशासन ने इनकी कभी सुध नहीं ली और अधिकारियों ने संभावित आपदा का इंतजार किया.
ये भी पढ़ें- किसान बाजरा बिजाई से पहले जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो...
मौके पर पहुंचे शाहबाद के विधायक रामकरण काला ने स्वीकार किया कि कुछ लोगों ने पहले गुहार लगाई थी. जिस बारे में प्रशासन को लिखा गया था और प्रशासन कार्रवाई कर रहा था यानि मामला फाइलों में चल रहा था और पेड़ तूफान आने पर छत पर गिर गया.
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को आदेश दिए गए हैं कि पेड़ काटने की अनुमति ली जाए और खतरनाक स्थिति वाले सभी पेड़ों को तत्काल हटाया जाए. आपको बता दें कि ये है वही क्षेत्र है जहां पिछले साल बाढ़ ने अपना कहर दिखाया था. अब देखना ये है कि आने वाले मानसून से शाहबाद प्रशासन बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए कितना तैयार है.