कुरुक्षेत्र: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र पहुंचे. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के किसानों को समृद्ध बनाने की योजनाओं पर सरकार लगातार काम कर रही है. इस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा किसानों के हित की बात की है. किसानों की आय को दोगुना करने की तरफ सरकार विशेष ध्यान दे रही है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार धान के सीजन में व्यवस्थित तरीके से फसल खरीदने का काम किया है. अभी तक प्रदेश की मंडियों में सुपर फाईन ए ग्रेड की 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. वहीं 90 फीसदी किसानों को पेमेंट किया जा चुका है.
'सरकार ने किसानों का दाना-दाना खरीदा'
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने धान के सीजन में किसानों को किसी भी तरीके से कोई परेशानी नहीं आने दी, और धान का एक-एक दाना खरीदा. इसके साथ ही धान की फसल का भुगतान भी साथ-साथ करने का काम किया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की दो-तीन मंडियों में कुछ कमियां नजर आई. जिनपर सरकार ने तत्काल कार्रवाई भी की. अगर भविष्य में भी किसी मंडी में कोई गड़बड़ी पाई गई. तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा भी नहीं जाएगा.
'गठबंधन सरकार मजबूती के साथ कर रही काम'
बरोदा उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद विपक्ष गठबंधन की सरकार में दरार की बात कह रहा है. इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार मजबूती के साथ प्रदेश का विकास कर रही है. आने वाले समय में गठबंधन की सरकार और मजबूती के साथ काम करेगी. ताकि प्रदेश का समान रूप से चहुंमुखी विकास हो और लोगों को और अधिक सुख-सुविधाएं मिल सके.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: पेयजल समस्या को लेकर रामनगर गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन