कुरुक्षेत्रः हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा हुआ (road accident in kurukshetra) है. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा खानपुर कोलिया गांव के पास हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि भैंसी माजरा गांव और सोलु माजरा गांव के 25 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर एक धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे थे. जब वो जीटी रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली रोकर गांव का रास्ता पूछने लगे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी की मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालो में दो छोटी बच्चियां भी शामिल हैं. हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र (Lok Nayak Jayaprakash Hospital Kurukshetra) में चल रहा है.
डॉक्टरों ने दो लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ (PGI chandigarh) रेफर कर दिया गया. डीएसपी रामदत्त नैन हादसे की सूचना मिलते ही पिपली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जो लोग घायल हुये हैं उनको इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया गया है. 2 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुये पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया.
डीएसपी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवा कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है. लेकिन ट्रक चालक मौके का फायदा उठा फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. हादसे के बाद गांव भैंसी माजरा व गांव सोलु माजरा में मातम पसर गया है.
इसे भी पढ़ें- Road Accident in Panipat: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, 9 महीने की बच्ची गंभीर रूप से घायल