कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में एक बार फिर कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के चार मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. चारों मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने चारों को कोविड 19 अस्पताल भेज दिया है. जिले में अब कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को झांसा गांव, धुराला गांव, आजाद नगर और सेक्टर 30 में कोरोना के चार पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी गांवों और मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
आजाद नगर में मिलने वाला कोरोना संक्रमित मरीज शहर के पंचाल धर्मशाला के कमरा नंबर 25 में रह रहा था. जिसके चलते प्रशासन ने धर्मशाला के कमरे को सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुरुक्षेत्र में 20 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.
वहीं कुरुक्षेत्र के झांसा गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर संदीप ने बताया कि युवक की राजस्थान की ट्रेवल हिस्ट्री है. 26 मई को दो युवकों के कोरोना टेस्ट किए गए थे. जिनमें से एक कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी देते हुए डॉक्टर संदीप ने बताया कि युवक को कोविड 19 अस्पताल में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवक के संपर्क में आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम में एक दिन में रिकॉर्ड 68 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने