कुरुक्षेत्र: कोरोना महामारी के कारण प्रदेशभर में बंद हुए स्कूल एक बार फिर आज से खुल गए हैं. आज से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं फिर से लगने लगी हैं. हालांकि अब भी डर की वजह से कम ही छात्र स्कूल आ रहे हैं.
प्रदेश की तरह धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भी आज से स्कूल खुल गए हैं, लेकिन पहले दिन कोरोना के डर से काफी कम बच्चे स्कूल पहुंचे. सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पूर्ण चंद ने बताया कि पहले दिन काफी बच्चे स्कूल पहुंचे.
इसके अलावा कई बच्चे बिना मेडिकल और अभिभावकों का परमिशन लेटर लिए स्कूल आए थे, जिन्हें घर भेजा गया. मेडिकल रिपोर्ट और अभिभावकों की परमिशन के बाद भी बच्चों को स्कूल आने दिया जा रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि स्कूल की ओर से सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं. एंट्री गेट पर बच्चों का तापमान चेक किया जा रहा है. जिसके बाद ही उन्हें स्कूल आने दिया जा रहा है. इसके अलावा हर जगह हैंड सैनिटाइजर भी लगाए गए हैं, ताकि कोरोना को बच्चों से दूर रखा जा सके.