कुरुक्षेत्र: दिल्ली में होने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए हजारों किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र से भी भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर परेड में हिस्सा लेन जा रहे हैं.
इस परेड में हर कोई अपनी उपस्थित दर्ज करवाना चाहता है, वहीं इस कड़ी में मोहाली के किसान अपने बुजुर्गों की 100 साल पुरानी बैल गाड़ी को दिल्ली लेकर जा रहे हैं. इस बैल गाड़ी के साथ 2 बैलों की जोड़ी भी है जो पुराने समय की याद दिलाती है.
ये भी पढ़ें: अंबाला: सैकड़ों की संख्या में नेशनल हाईवे से गुजर रहा है ट्रैक्टरों का काफिला, किसान परेड की पूरी तैयारी
शाहाबाद के गांव शरीफगढ़ स्थित जीटी रोड पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान हरजीत सिंह ने कहा कि वो बैल गाड़ी को दिल्ली में खेती करने के लिए ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को दिल्ली में होने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड में बैल गाड़ी को भी शामिल करेंगे.
किसान हरजीत सिंह ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों पर कुछ सालों के लिए रोक लगाने की बात कह कर किसानों के आंदोलन को खत्म करने और परेड पर रोक लगाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि ये कानून किसानों के साथ-साथ देश की जनता के लिए भी नुकसान दायक है. सरकार को तुरन्त प्रभाव से इन कानूनों को रद्द कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: ऐसे निकलेगी किसानों की ऐतिहासिक ट्रैक्टर परेड, हरियाणा से जाएंगे 1 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर
किसानों को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की अनुमति मिलने पर उन्होंने धन्यवाद करते हुए कहा कि परेड में हिस्सा लेना सबका अधिकार है. पुलिस पहले जो किसानों को रोकने का काम कर रही थी अब उन्होंने अब दिल्ली जाने की अनुमति दे दी है.