करनाल: कलवेड़ी गांव के पास ऑटो और बाइक की टक्कर हो जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा.
जानकारी के अनुसार करनाल के असंध कस्बे के गांव खंडाखेड़ी निवासी 21 वर्षीय राहुल घरौंडा में अपनी मौसी के घर आया हुआ था. राहुल दो युवकों के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह कलवेड़ी गांव के पास पहुंचा तो ऑटो के साथ उसके बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें राहुल की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए. एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एक्सीडेंट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस ने राहुल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी ऑटो चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें- करनाल में डंपर चालक ने सुपरवाइजर को कुचला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप