करनाल: सीएम सिटी करनाल के बुढ़ाखेड़ा और प्रीतमपुरा इलाके के नाले में एक युवक का शव मिलने से आसपास हड़कंप मच गया है. युवक अर्ध नग्न अवस्था में नाले में पड़ा था. शव को देखने से लग रहा है कि युवक की हत्या कर उसे नाले में फेंका दिया गया है. नाले के पास से गुजरने वालों ने जब शव देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- Murder in Karnal: करनाल ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, पत्नी से अवैध संबंध के शक में हुई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
सूचना के बाद सेक्टर 32, 33 थाना प्रभारी सलिन्दर कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. FSL टीम को भी मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया. गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. मौके से टीम ने साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए करनाल मेडिकल कॉलेज के भेज दिया.
थाना प्रभारी सलिन्दर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देखने में युवक की उम्र करीब 24 से 25 साल लग रही है. शव की हालत देखने से अंदेशा लग रहा है कि बॉडी करीब 4 से 5 दिन पुरानी है. युवक ने सिर्फ अंडरवियर पहना हुआ है. शव पानी में पूरी तरह से गल चुका है. बहरहाल पुलिस आसपास के लोगों से युवक की शिनाख्त करवाने में भी जुटी हुई है. थाना प्रभारी के मुताबिक ये मामला उसकी हत्या करके नाले में फेंका गया है या नहीं, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- Karnal Crime News: हरियाणा के युवक को हैदराबाद में बंधक बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 5.50 लाख की मांगी थी फिरौती