ETV Bharat / state

करनाल में महिला की हत्या मामला: प्रेमी के साथ रहने के लिए पड़ोसी महिला को उतारा था मौत के घाट - करनाल में महिला की हत्या

करनाल जिले में पड़ोसी महिला को मारकर अपनी मौत की कहानी रचने वाली आरोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला को यूपी से पकड़ा गया है. क्या है पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर

Karnal police arrested the girl who killed a woman
Karnal police arrested the girl who killed a woman
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 4:36 PM IST

करनाल में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है. पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या कर आरोपी ने खुद की हत्या की कहानी भी बनाई थी. करनाल पुलिस ने आरोपी युवती को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. साल 2022 में घरौंडा थाना करनाल में महिला की हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस को शिकायत मिली थी कि युवती ने पड़ोस में रहने वाली महिला को मौत के घाट उतार दिया.

इसके बाद आरोपी युवती ने मृतक महिला को अपने कपड़े और जेवरात पहना दिए. इसके बाद आरोपी ने महिला के शव को आग लगा दी, ताकि किसी को मृतका की पहचान ना हो. देखने वाले को ये लगे कि ये शव आरोपी युवती का ही है. ऐसा करने के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इसके बाद 24 नवंबर 2022 को आरोपी युवती के पिता सतवीर ने घरौंडा थाना करनाल में उसके लापता होने का मामला दर्ज करवाया. उस समय ये खबर फैल गई कि पड़ोस में रहने वाली महिला की करंट लगने से मौत हो गई.

मामले की जांच के लिए करनाल पुलिस ने टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी लड़की अंतिम का रसूलपुर गुजरान गांव के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग था. जांच में पता चला है कि आरोपी लड़की ने पहले से ही महिला की हत्या करने का प्लान बना रखा था. एक दिन राजवंती को लड़की ने अपने घर बुलाया. इसके बाद उसे नशे की गोलियां पानी में मिलाकर पिलाई. दुपट्टे और बिजली की तार से गला घोंटकर महिला की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर उठाए सवाल

इसके बाद उसे बिजली से करंट भी लगा दिया. फिर आरोपी लड़की ने मृतक महिला के शरीर से उसके जेवरात व कपड़े उतारे और अपने जेवरात व कपड़े पहनाकर उसके मृत शरीर पर तेल छिड़ककर आग लगा दी. जिसके बाद करनाल पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से जांच करते हुए मामले का खुलासा किया और आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लड़की को अदालत में पेश कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

करनाल में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है. पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या कर आरोपी ने खुद की हत्या की कहानी भी बनाई थी. करनाल पुलिस ने आरोपी युवती को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. साल 2022 में घरौंडा थाना करनाल में महिला की हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस को शिकायत मिली थी कि युवती ने पड़ोस में रहने वाली महिला को मौत के घाट उतार दिया.

इसके बाद आरोपी युवती ने मृतक महिला को अपने कपड़े और जेवरात पहना दिए. इसके बाद आरोपी ने महिला के शव को आग लगा दी, ताकि किसी को मृतका की पहचान ना हो. देखने वाले को ये लगे कि ये शव आरोपी युवती का ही है. ऐसा करने के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इसके बाद 24 नवंबर 2022 को आरोपी युवती के पिता सतवीर ने घरौंडा थाना करनाल में उसके लापता होने का मामला दर्ज करवाया. उस समय ये खबर फैल गई कि पड़ोस में रहने वाली महिला की करंट लगने से मौत हो गई.

मामले की जांच के लिए करनाल पुलिस ने टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी लड़की अंतिम का रसूलपुर गुजरान गांव के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग था. जांच में पता चला है कि आरोपी लड़की ने पहले से ही महिला की हत्या करने का प्लान बना रखा था. एक दिन राजवंती को लड़की ने अपने घर बुलाया. इसके बाद उसे नशे की गोलियां पानी में मिलाकर पिलाई. दुपट्टे और बिजली की तार से गला घोंटकर महिला की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर उठाए सवाल

इसके बाद उसे बिजली से करंट भी लगा दिया. फिर आरोपी लड़की ने मृतक महिला के शरीर से उसके जेवरात व कपड़े उतारे और अपने जेवरात व कपड़े पहनाकर उसके मृत शरीर पर तेल छिड़ककर आग लगा दी. जिसके बाद करनाल पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से जांच करते हुए मामले का खुलासा किया और आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लड़की को अदालत में पेश कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.