ETV Bharat / state

Woman Dies In Karnal: प्रॉपर्टी विवाद में देवर-भाभी ने झगड़े के बाद निगला जहर, भाभी की हुई मौत, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा देवर - करनाल में महिला ने की आत्महत्या

Woman Dies In Karnal: करनाल में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर देवर और भाभी दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान भाभी ने दम तोड़ दिया, जबकि देवर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

woman dies in karnal
woman dies in karnal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 2, 2023, 9:43 PM IST

करनाल: निसिंग में सोमवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि देवर और भाभी दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर भाभी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि देवर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन की तरफ से पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक महिला के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Encounter In Sonipat: हरियाणा पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चार गिरफ्तार, गैंगस्टर दीपक मान से जुड़े हो सकते हैं तार

जानकारी के अनुसार निसिंग के गांव ओंगद में परिवार में काफी समय से मकान को लेकर विवाद चल रहा था. लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि संयुक्त परिवार में रहने वाले देवर भाभी में झगड़ा हो गया. जिसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. पड़ोसी ने दोनों को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. गांव में महिला के पति के द्वारा कबड्डी की टूर्नामेंट करवाई गई थी. पति सहित परिवार के अन्य सदस्य वहां व्यस्त थे. मृतक महिला का नाम रूपा है. जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है.

मृतक महिला के पति कलाराम ने बताया कि उसका भाई प्रवीण अविवाहित है, जो कभी कभी अपने घर पर गांव में आता था, वो पिछले कुछ दिनों से घर पर आया हुआ था. जब उसको पता चला कि उसकी भाभी दूसरे घरों में साफ सफाई का काम करती है और अपने परिवार का गुजारा चलाती है. इस पर उन्होंने आपत्ति जाहिर की और साथ ही मकान मे हिस्सा लेने की बात सामने आई. जानकारी के अनुसार मकान के विवाद में ही दोनों की लड़ाई हुई. इसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- Attack On Farmer Family In Faridabad: हरियाणा में किसान परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, किसान की मौत, दबंगों ने दोनों बेटियों के पैर तोड़े, महिला गंभीर रूप से घायल

जिसमें महिला की तो मौत हो गई लेकिन उसका देवर प्रवीण जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. महिला के परिवार वालों उसके देवर प्रवीण पर रूपा को जहर देख कर मारने का आरोप लगाया है. निसिंग थाना प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि देवर भाभी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें महिला की मौत हो गई. जबकि युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मामले में पुलिस की जांच जारी है. महिला के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

करनाल: निसिंग में सोमवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि देवर और भाभी दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर भाभी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि देवर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन की तरफ से पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक महिला के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Encounter In Sonipat: हरियाणा पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चार गिरफ्तार, गैंगस्टर दीपक मान से जुड़े हो सकते हैं तार

जानकारी के अनुसार निसिंग के गांव ओंगद में परिवार में काफी समय से मकान को लेकर विवाद चल रहा था. लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि संयुक्त परिवार में रहने वाले देवर भाभी में झगड़ा हो गया. जिसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. पड़ोसी ने दोनों को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. गांव में महिला के पति के द्वारा कबड्डी की टूर्नामेंट करवाई गई थी. पति सहित परिवार के अन्य सदस्य वहां व्यस्त थे. मृतक महिला का नाम रूपा है. जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है.

मृतक महिला के पति कलाराम ने बताया कि उसका भाई प्रवीण अविवाहित है, जो कभी कभी अपने घर पर गांव में आता था, वो पिछले कुछ दिनों से घर पर आया हुआ था. जब उसको पता चला कि उसकी भाभी दूसरे घरों में साफ सफाई का काम करती है और अपने परिवार का गुजारा चलाती है. इस पर उन्होंने आपत्ति जाहिर की और साथ ही मकान मे हिस्सा लेने की बात सामने आई. जानकारी के अनुसार मकान के विवाद में ही दोनों की लड़ाई हुई. इसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- Attack On Farmer Family In Faridabad: हरियाणा में किसान परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, किसान की मौत, दबंगों ने दोनों बेटियों के पैर तोड़े, महिला गंभीर रूप से घायल

जिसमें महिला की तो मौत हो गई लेकिन उसका देवर प्रवीण जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. महिला के परिवार वालों उसके देवर प्रवीण पर रूपा को जहर देख कर मारने का आरोप लगाया है. निसिंग थाना प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि देवर भाभी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें महिला की मौत हो गई. जबकि युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मामले में पुलिस की जांच जारी है. महिला के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.