करनाल: पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर बवाल जारी है. जगह-जगह नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन जारी है, वहीं इसी बीच इस कानून के समर्थन में भी अब लोगों ने रैलियां निकालनी शुरू कर दी है. ऐसी ही मंगलवार को करनाल में देखने को मिला.
CAA के समर्थन में निकाला पैदल मार्च
करनाल में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल पैदल मार्च निकाला गया. पैदल मार्च निकाल रहे लोगों का मानना है कि सरकार बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता दे रही है जिसमें कुछ भी गलत नहीं है.
ये भी पढ़ें- अनिल विज ने राहुल और प्रियंका को बताया पेट्रोल बम, बोले- देश को इनसे बचना चाहिए
'अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना सही फैसला'
विश्व हिंदू परिषद के सदस्य स्वामी का मानना है कि भारत सरकार ये फैसला कि अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाए बिल्कुल सही है. उनका मानना है कि हिंदू, सिख, बौध, जैन, ईसाई और पारसी धर्म के लोगों के साथ वहां पर जुल्म हो रहा है.
जिला सचिवालय में दिया ज्ञापन
वहीं इस कानून के समर्थन में आए सैकड़ों लोगों ने रामलील भवन रेलवे रोड से विशाल पैदल मार्च निकाला और जिला सचिवालय पहुंचकर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. बता दें कि इस समय पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर तनाम का माहौल है.