ETV Bharat / state

खबर का असर: सेब उगाने वाले किसान की मदद करेगी सरकार, विपुल गोयल ने दिया भरोसा

हरियाणा पर्यावरण और उद्योग मंत्री विपुल गोयल मंगलवार को करनाल पहुंचे. जहां उन्होंने किसान नरेंद्र से मुलाकात की और सेब के बाग का जायजा लिया.

विपुल गोयल ने किसान नरेंद्र से की मुलाकात
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 9:23 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में नरेंद्र किसान ने सेब की बागवानी कर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया और हिमाचल जैसा सेब हरियाणा में उगा दिया. बागवानी में ऐसे सफल प्रयोग को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसका दमदार असर हुआ. आज हरियाणा पर्यावरण और उद्योग मंत्री विपुल गोयल बड़ी उत्सुकता के साथ किसान नरेंद्र से मिलने पहुंचे.

क्लिक कर देखें वीडियो

'हॉर्टिकल्चर अधिकारी जुटाएंगे जानकारी'
जहां उन्होंने किसान नरेंद्र को बधाई दी और कहा कि इससे किसानों के लिए नए रास्ते खुलेंगे. हॉर्टिकल्चर के अधिकारियों को भी यहां पर भेजा जाएगा और इसके बारे में जानकारियां जुटाई जाएंगी.

विपुल गोयल ने सेब के बागों का लिया जायजा
वहीं मंत्री विपुल गोयल ने सेब के बागों का जायजा लिया. जिसे देखकर वो अचंभित हो गए. इतना ही नहीं उन्होंने सेब का स्वाद भी चखा और कहा भई वाह यह हरियाणा का सेब है.

करनाल: हरियाणा के करनाल में नरेंद्र किसान ने सेब की बागवानी कर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया और हिमाचल जैसा सेब हरियाणा में उगा दिया. बागवानी में ऐसे सफल प्रयोग को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसका दमदार असर हुआ. आज हरियाणा पर्यावरण और उद्योग मंत्री विपुल गोयल बड़ी उत्सुकता के साथ किसान नरेंद्र से मिलने पहुंचे.

क्लिक कर देखें वीडियो

'हॉर्टिकल्चर अधिकारी जुटाएंगे जानकारी'
जहां उन्होंने किसान नरेंद्र को बधाई दी और कहा कि इससे किसानों के लिए नए रास्ते खुलेंगे. हॉर्टिकल्चर के अधिकारियों को भी यहां पर भेजा जाएगा और इसके बारे में जानकारियां जुटाई जाएंगी.

विपुल गोयल ने सेब के बागों का लिया जायजा
वहीं मंत्री विपुल गोयल ने सेब के बागों का जायजा लिया. जिसे देखकर वो अचंभित हो गए. इतना ही नहीं उन्होंने सेब का स्वाद भी चखा और कहा भई वाह यह हरियाणा का सेब है.

Intro:खबर का हुआ असर ,3 दिन पहले ईटीवी भारत द्वारा एक्सक्लूसिव खबर हरियाणा के करनाल में नरेंद्र किसान ने बनाया हरियाणा में हिमाचल, पैदा किया लाल और हरे रंग के सेब,को दिखाया था प्रमुखता से,उन सेबो के बाग को आज देखने पहुंचे हरियाणा पर्यावरण एवंम उद्योग मंत्री,चखा सेब का स्वाद,कहा भई वाह यह हरियाणा का सेब है ,हॉर्टिकल्चर के अधिकारियों को भेजा जायेगा इसकी जानकारी लेने के लिए ।वही विधानसभा चुनावों पर बोले हरियाणा में बीजेपी 75 से भी ज्यादा सीट पर कराएगी अपनी जीत दर्ज ।


Body:हरियाणा के करनाल के नरेंद्र किसान ने बागवानी में नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया । हिमाचल का सेब अब हरियाणा में उगाया ।बागवानी में ऐसे सफल प्रयोग को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया था जिस कारण आज हरियाणा पर्यावरण व उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने बड़ी उत्सुकता के साथ सेब के बागों में शिरकत की और देख कर अचंभित हुए । सभी सबो के पेड़ों को देखा और सेब का स्वाद भी चखा ओर कहा भई यह हरियाणा का सेब है ।


Conclusion:वीओ - मंत्री गोयल ने बताया नरेन्द्र किसान ने सबो के पेड़ इतनी भारी मात्रा में लगा डाले जिस पर सेब लदे हुए है । इस सफल प्रयोग के लिए मैं नरेंद्र किसान भाई को बहुत बहुत बधाई देता हूं । बागवानी में आने वाले समय मे किसानों के लिए नय आयाम खुले गे । किसानों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाएगी तांकि किसान अपनी आय को बढ़ा सकें । इसके साथ हॉर्टिकल्चर के अधिकारियों को भी यहां पर भेजा जाएगा और इसके बारे में जानकारियां जुटाई जाएगी ।वही लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने हरियाणा की 10 की 10 सीटो पर अपना कब्जा जमाया ,यह मोदी और मनोहर की जोड़ी का असर है जो करनाल लोकसभा से सबसे ज्यादा वोट मिले ।विधानसभा चुनावों में भी इस बार बीजेपी 75 का आंकड़ा पर करेगी ।

बाईट - पर्यावरण व उद्योग मंत्री हरियाणा - विपुल गोयल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.