करनाल: करीब 10 दिन पहले करनाल के रावर गांव के रहने वाले 36 वर्षीय सुल्तान नाम के व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के ही रामलीला मैदान में मिला था. इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी ना होने के चलते मृतक के परिजन और ग्रामीण मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
सुल्तान के परिजनों ने बताया के कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा सुल्तान को फोन करके बुलाया गया था जिसके बाद से वह वापस नहीं आया और अगले दिन सुबह मृत हालत में गांव के रामलीला ग्राउंड में पाया गया.
सुल्तान के शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे और मुंह से खून निकला हुआ था जिससे ये साफ था कि सुल्तान की हत्या की गई है. परिजनों ने सुल्तान की हत्या का शक उन्हीं लोगों पर जताया जिन लोगों ने फोन करके सुल्तान को बुलाया था क्योंकि उनके साथ सुल्तान की पुरानी रंजिश चल रही थी.
ये भी पढ़ें- करनाल निगदू-असंध मार्ग पर सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, 3 घायल
अब 10 दिन बीत जाने के बाद पुलिस की ढुलमुल कार्रवाई के चलते अभी तक आरोपियों में से किसी एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. आज मृतक सुल्तान के परिजन व सैकड़ों की संख्या में रावर गांव के ग्रामीण इकट्ठा हो जिला सचिवालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना देने पहुंचे.
उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी भी की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस द्वारा जल्द ठोस कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो एसपी ऑफिस का घेराव करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- करनाल: सुल्तान नाम के व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी