करनाल: विजिलेंस की टीम ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारी यानी DTP को गिरफ्तार (Bribery officer arrested in Karnal) किया है. विजिलेंस की टीम ने विक्रम कुमार को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. विजिलेंस की टीम ने विक्रम कुमार के ड्राइवर को भी 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. खबर है कि कच्ची कॉलोनी को ना तोड़ने की एवज में पैसों की डिमांड हुई थी.
उस मामले में विक्रम ने पांच लाख रुपये की डिमांड की थी. पहले भी विक्रम कुमार पर रिश्वत के कई बार आरोप लगे चुके हैं. विजिलेंस दफ्तर के बाहर एक व्यक्ति ने विक्रम कुमार की गिरफ्तारी पर मिठाई बांटी और कहा कि मुझसे भी विक्रम ने 2 बार 50 50 हजार की रिश्वत मांगी थी. फिलहाल विजिलेंस की टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- एक्टिवा सवार को धक्का मारकर बदमाशों ने लूट लिए करीब ढाई लाख रुपये, हवाई फायरिंग कर हुए फरार
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP