ETV Bharat / state

रेहड़ी वालों को मिला सेल्स टैक्स विभाग से 9 करोड़ का नोटिस, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 3:59 PM IST

करनाल के नेवल में पकोड़े की रेहड़ी लगाने वाले बलविंदर और सब्जी वाले सुभाष सेठी को पानीपत सेल्स टैक्स 9 करोड़ टैक्स भरने का नोटिस दिया है. सुभाष और बलविंदर रिश्ते में ससुर और दामाद हैं. इससे पहले भी उनके परिवार के पास कई नोटिस आ चुके हैं. नोटिस के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल, क्या है पूरा मामला नीचे दी गई खबर में पढ़िए-

notice from the sales tax department in karnal
रेहड़ी वालों को मिला सेल्स टैक्स विभाग से 9 करोड़ का नोटिस

करनाल: क्या कभी आपने सुना है कि जिस कंपनी के मालिक के पास करोड़ों रुपये का टर्नओवर हो, वो सड़क के किनारे सब्जियां या फिर पकोड़े बेचता हो, आपको सुनकर भी हैरानी होगी कि करनाल के पकोड़े वाले और सब्जी वाले को 9 करोड़ के टैक्स का नोटिस दिया गया है.

जब इस बारे में सुभाष सेठी और बलविंदर से बात की गई तो उन्होंने रो-रो कर पूरी कहानी बताई. दरसअल जब 2017 में सरकार ने GST बिल लागू किया था तो बहुत से लोगों ने फर्जी कंपनियां बनाकर टैक्स चोरी करने की कोशिश की थी. बहुत से ठगों ने किसी और के नाम पर कागज लगाकर कंपनी खोल दी ताकि GST में फर्जीवाड़ा किया जा सके.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

करनाल और पानीपत के करोड़पति और कारोबारियों ने लोन दिलवाने के नाम पर रेहड़ी वालों, पकोड़े बेचने वालों और सब्जी बेचने वालों के नाम पर फर्जी कंपनियां खोल दी, इन गरीब लोगों को लोन तो मिला नहीं पर हां उसके बदले में बड़े- बड़े नोटिस जरूर मिल गए.

क्या है पूरा मामला?

ऐसी ही एक कंपनी श्री साई ओवर सीज है जिसका टर्नओवर 33 करोड़ रुपये है. कागजों में इस कंपनी के मालिक का नाम सुभाष सेठी है, जो असल में करनाल में सब्जी की रेहड़ी लगाकर दिन के 400 रुपये कमाता है. सेल्स टैक्स के नोटिस मिलने के बाद से सुभाष के घर वाले परेशान है, हों भी क्यों ना जिनके घर रोटी खाने के पैसे नहीं हैं, उन्हें फर्जी तरीके से कंपनी का मालिक बना दिया गया ताकि टैक्स के 9 करोड़ रुपये उन्हें भरने पड़ें.

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल

वहीं दूसरी कंपनी श्री बाला जी इंटरप्राइजेज है जो कि सुभाष सेठी के दामाद बलविंदर के नाम रजिस्टर है, उस कंपनी का टर्नओवर भी करोड़ों में है, बलविंद के नाम पर भी नोटिस आया है, लेकिन बलविंदर नेवल इलाके में पकोड़े की रेहड़ी लगाकर दिन के 300 रुपये ही कमा पाता है. सुभाष और बलविंदर दोनों के नाम से पानीपत सेल्स टैक्स का नोटिस आया हुआ है, इस नोटिस के बाद दोनों बेहद परेशानी से गुजर रहे हैं. ये दोनों ही कंपनियां पानीपत में रजिस्टर हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?

पीड़ित परिवार कर रहा न्याय की मांग

दरअसल, 2017 में जब GST लागू हुआ था तब सुभाष के पड़ोस में रहने वाले महेंद्र बहल ने लोन दिलवाने के नाम पर उनसे कागजात लिए थे और हस्ताक्षर करवाए थे, जिसके बाद से ये सारा खेल शुरू हुआ. फिलहाल इस मामले में पूरा परविरा परेशान है. जिसका असर उनके काम पर भी पड़ रहा है, उन्हें बार-बार सेल टैक्स के नोटिस मिलते हैं, जिसके चलते उन्हें पानीपत जाना पड़ता है और परेशान होना पड़ता है.

करनाल: क्या कभी आपने सुना है कि जिस कंपनी के मालिक के पास करोड़ों रुपये का टर्नओवर हो, वो सड़क के किनारे सब्जियां या फिर पकोड़े बेचता हो, आपको सुनकर भी हैरानी होगी कि करनाल के पकोड़े वाले और सब्जी वाले को 9 करोड़ के टैक्स का नोटिस दिया गया है.

जब इस बारे में सुभाष सेठी और बलविंदर से बात की गई तो उन्होंने रो-रो कर पूरी कहानी बताई. दरसअल जब 2017 में सरकार ने GST बिल लागू किया था तो बहुत से लोगों ने फर्जी कंपनियां बनाकर टैक्स चोरी करने की कोशिश की थी. बहुत से ठगों ने किसी और के नाम पर कागज लगाकर कंपनी खोल दी ताकि GST में फर्जीवाड़ा किया जा सके.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

करनाल और पानीपत के करोड़पति और कारोबारियों ने लोन दिलवाने के नाम पर रेहड़ी वालों, पकोड़े बेचने वालों और सब्जी बेचने वालों के नाम पर फर्जी कंपनियां खोल दी, इन गरीब लोगों को लोन तो मिला नहीं पर हां उसके बदले में बड़े- बड़े नोटिस जरूर मिल गए.

क्या है पूरा मामला?

ऐसी ही एक कंपनी श्री साई ओवर सीज है जिसका टर्नओवर 33 करोड़ रुपये है. कागजों में इस कंपनी के मालिक का नाम सुभाष सेठी है, जो असल में करनाल में सब्जी की रेहड़ी लगाकर दिन के 400 रुपये कमाता है. सेल्स टैक्स के नोटिस मिलने के बाद से सुभाष के घर वाले परेशान है, हों भी क्यों ना जिनके घर रोटी खाने के पैसे नहीं हैं, उन्हें फर्जी तरीके से कंपनी का मालिक बना दिया गया ताकि टैक्स के 9 करोड़ रुपये उन्हें भरने पड़ें.

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल

वहीं दूसरी कंपनी श्री बाला जी इंटरप्राइजेज है जो कि सुभाष सेठी के दामाद बलविंदर के नाम रजिस्टर है, उस कंपनी का टर्नओवर भी करोड़ों में है, बलविंद के नाम पर भी नोटिस आया है, लेकिन बलविंदर नेवल इलाके में पकोड़े की रेहड़ी लगाकर दिन के 300 रुपये ही कमा पाता है. सुभाष और बलविंदर दोनों के नाम से पानीपत सेल्स टैक्स का नोटिस आया हुआ है, इस नोटिस के बाद दोनों बेहद परेशानी से गुजर रहे हैं. ये दोनों ही कंपनियां पानीपत में रजिस्टर हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?

पीड़ित परिवार कर रहा न्याय की मांग

दरअसल, 2017 में जब GST लागू हुआ था तब सुभाष के पड़ोस में रहने वाले महेंद्र बहल ने लोन दिलवाने के नाम पर उनसे कागजात लिए थे और हस्ताक्षर करवाए थे, जिसके बाद से ये सारा खेल शुरू हुआ. फिलहाल इस मामले में पूरा परविरा परेशान है. जिसका असर उनके काम पर भी पड़ रहा है, उन्हें बार-बार सेल टैक्स के नोटिस मिलते हैं, जिसके चलते उन्हें पानीपत जाना पड़ता है और परेशान होना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.