ETV Bharat / state

Vegetable Prices in Haryana: बे मौसमी सब्जियों के दाम में लगी 'आग', भिंडी पहुंची 150, इन सब्जियों ने मारा शतक

हरियाणा में सब्जियों के दाम (Vegetable Prices in Haryana) ने आम आदमी के रसोई का बजट बिगाड़ा हुआ है. दाम इतने बढ़ गये हैं कि कई सब्जियां आम आदमी की थाली से गायब हो चुकी हैं. भिंडी, टिंडा के दाम 100 के आंकड़े को पार कर चुके हैं. फिलहाल माना जा रहा है कि जब तक सीजन की सब्जियां आनी शुरू नहीं होंगी तब तक इनके दाम नहीं घटेंगे. बे मौसमी सब्जियां मंडी में कम मात्रा में पहुंच रही हैं इसलिए महंगी हैं.

Vegetable Prices in Haryana
रियाणा में सब्जी के भाव
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 7:36 AM IST

करनाल: हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में सब्जी की कीमत गर्मी आते ही बढ़ने लगी है. सब्जियों के दाम की बात करें तो करनाल की सब्जी मंडी में आज गाजर, खीरा, टमाटर और बैंगन 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. गाजर, खीरा और टमाटर में आज 5 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कल यह तीनों सब्जी 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मंडी में बेची जा रही थी. वहीं शिमला मिर्च, टिंडा, भिंडी, मसरूम आम आदमी के बजट से बाहर लग रहा है.

शिमला मिर्च 100 रुपये प्रति किलोग्राम है जिसमें कल से ₹10 प्रति किलो की बढ़त देखने को मिली है. टिंडा 120 रुपये प्रति किलोग्राम तो वहीं भिंडी व मशरूम 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है. आज टिंडा, भिंडी व मशरूम में 10 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कल 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मशरूम मिल रही थी.

अगर नींबू की बात करे तो नींबू 120 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. नींबू के दाम में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. तीन दिन पहले नींबू 140 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था. चुकंदर, पालक, मेथी, मटर और गाजर 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे हैं. लहसुन 90 रुपये प्रति किलो मंडी में मिल रहा है. करेले के दाम भी आसमान को छू रहे हैं जो 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. करेले के दाम में भी आजकल में 10 रुपये की बढ़त हो गई है.

सब्जी के साथ ही फलों के दाम भी महंगे हो रहे हैं. ज्यादातर फल काफी महंगे हैं. जिनकी मार आम जन को झेलनी पड़ रही है. मौजूदा समय में केला ₹60 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. केले में आज 10 रुपये प्रति किलो की कटौती देखने को मिली है. वहीं अगर अनार की बात करें तो अनार के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जो 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. अनार का भाव स्थिर है. जो फल मार्केट में कम हैं उनके दाम ज्यादा चल रहे हैं.

मंडी में सेब ₹100 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. वहीं संतरे के भाव में कल से थोड़ा गिरावट दर्ज की गई है जो 60 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. चीकू अभी भी महंगा है और 100 रुपये किलो मिल रहा है. अंगूर के ताजा भाव 80 रूपये प्रति किलो है. नारियल पानी ₹60 प्रति पीस मिल रहा है. पपीता ₹30 तो आम 140 रुपये के हिसाब से बिक रहा है.

करनाल: हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में सब्जी की कीमत गर्मी आते ही बढ़ने लगी है. सब्जियों के दाम की बात करें तो करनाल की सब्जी मंडी में आज गाजर, खीरा, टमाटर और बैंगन 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. गाजर, खीरा और टमाटर में आज 5 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कल यह तीनों सब्जी 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मंडी में बेची जा रही थी. वहीं शिमला मिर्च, टिंडा, भिंडी, मसरूम आम आदमी के बजट से बाहर लग रहा है.

शिमला मिर्च 100 रुपये प्रति किलोग्राम है जिसमें कल से ₹10 प्रति किलो की बढ़त देखने को मिली है. टिंडा 120 रुपये प्रति किलोग्राम तो वहीं भिंडी व मशरूम 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है. आज टिंडा, भिंडी व मशरूम में 10 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कल 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मशरूम मिल रही थी.

अगर नींबू की बात करे तो नींबू 120 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. नींबू के दाम में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. तीन दिन पहले नींबू 140 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था. चुकंदर, पालक, मेथी, मटर और गाजर 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे हैं. लहसुन 90 रुपये प्रति किलो मंडी में मिल रहा है. करेले के दाम भी आसमान को छू रहे हैं जो 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. करेले के दाम में भी आजकल में 10 रुपये की बढ़त हो गई है.

सब्जी के साथ ही फलों के दाम भी महंगे हो रहे हैं. ज्यादातर फल काफी महंगे हैं. जिनकी मार आम जन को झेलनी पड़ रही है. मौजूदा समय में केला ₹60 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. केले में आज 10 रुपये प्रति किलो की कटौती देखने को मिली है. वहीं अगर अनार की बात करें तो अनार के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जो 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. अनार का भाव स्थिर है. जो फल मार्केट में कम हैं उनके दाम ज्यादा चल रहे हैं.

मंडी में सेब ₹100 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. वहीं संतरे के भाव में कल से थोड़ा गिरावट दर्ज की गई है जो 60 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. चीकू अभी भी महंगा है और 100 रुपये किलो मिल रहा है. अंगूर के ताजा भाव 80 रूपये प्रति किलो है. नारियल पानी ₹60 प्रति पीस मिल रहा है. पपीता ₹30 तो आम 140 रुपये के हिसाब से बिक रहा है.

Last Updated : Mar 17, 2023, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.