करनाल: आज के ताजा भाव की बात करें तो करनाल की सब्जी मंडी में आज गाजर, खीरा, बंद गोभी और बैंगन 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है तो वहीं शिमला मिर्च, टिंडा,भिंडी, मशरूम आम आदमी के बजट से बाहर दिख रही है. शिमला मिर्च 80 रुपये प्रति किलोग्राम, टिंडा 110 रुपये प्रति किलोग्राम, तो वही भिंडी व मशरूम 130 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है.
अगर नींबू की बात करे तो नींबू 120 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. नींबू के दाम में थोड़ी गिरावट देखने को जरूर मिली है. कल नींबू 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था. चुकंदर, पालक, मेथी, मटर, प्याज और टमाटर 20 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है. मंडी में लहसुन का ताजा भाव 90 रुपये प्रति किलो है. करेले के दाम भी आसमान को छू रहे हैं जो 90 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. जिन सब्जियों के भाव ज्यादा है वो दूसरे राज्यों से आ रही हैं या फिर बे मौसमी सब्जी हैं.
सब्जियों के साथ ही फलों ने भी आम आदमी का बजट बिगड़ा दिया है क्योंकि ज्यादातर फल काफी महंगे हैं. मौजूदा समय में केला 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. केले में आज 10 प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है. वहीं अगर अनार की बात करें तो अनार के दाम भी आसमान छू रहे हैं जो 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.
अनार का भाव फिलहाल स्थिर है. जो फल मार्केट में कम है उनके दाम काफी ज्यादा है. करनाल सब्जी मंडी में सेब 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. संतरे के भाव में कल से थोड़ा गिरावट दर्ज की गई है जो 60 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. चीकू काफी महंगा है जो ₹100 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. अंगूर के ताजा भाव 80 रूपये प्रति किलो हैं. नारियल पानी ₹60 प्रति पीस मिल रहा है. पपीता ₹30 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. फलों का राजा आम भी अब मार्केट में पहुंचना शुरू हो गया है, जो 140 के प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है.