करनाल: करनाल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने 24 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ति के साथ दो महिलाओं को हिरासत में लिया है. दोनों महिलाएं रिश्ते में सास और बहू हैं. करनाल पुलिस ने बताया कि महिला का बेटा इनके गिरोह का सरगना है जो अभी तक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
बता दें कि करनाल में गांजा, अफीम, चूरा पोस्त बेचने के लिए अलग-अलग अड्डे खुले हैं. आसपास के जिलों में भी यहां से नशे की तस्करी की जाती है. पुलिस नशा तस्करी को रोकने के लिए नारकोटिक्स विभाग के साथ लगातार छापेमारी कर रही है. इसी छापेमारी के दौरान नारकोटिक्स विभाग ने इन दोनों महिलाओं को 24 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ति के साथ गिरफ्तार किया है . दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़िए: नूंह में लोगों ने घरों, स्कूलों और बस स्टैंड पर लगाए नो सीएए, नो एनआरसी के पोस्टर
नारकोटिक विभाग के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक महिला का लड़का है जिसकी पुलिस को तलाश है. इन दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश कर के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस रिमांड में नारकोटिक्स विभाग इनके गिरोह से जुड़ी हुई जानकारी जुटाएगा. ये महिलाएं करनाल के डेहा बस्ती की रहने वाली हैं.