करनाल: नेशनल हाई-वे पर दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत ये रही की गाड़ी में सवार लोग बाल-बाल बच गए. दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट से पंजाब के नवांशहर जा रही कार को पीछे से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा कार ने टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद इनोवा गाड़ी पलट गई जबकि दूसरी गाड़ी सड़क किनारे गड्ढ़ों में जा गिरी. गनीमत रही कि गाड़ी में सवार लोग बाल बाल बच गए. क्रेन की मदद से एक गाड़ी को सीधा किया गया. जबकि दूसरी गाड़ी को खदान से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें- 'लॉकडाउन में कारीगरों की सैलरी देना भी मुश्किल हो गया था, अब कुछ पटरी पर लौट रहा है काम'