करनाल: सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोग रोजाना उनमें अपनी जान गंवा रहे हैं. सोमवार को करनाल में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की जान चली गई. पहला हादसा करनाल जिला जेल के सामने हुआ जिसमें बाइक सवार व्यक्ति को जेसीबी ने टक्कर मारी दी. जेसीबी की टक्कर के बाद घायल को कल्पना मेडिकल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया है। चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक गांव कतलाहेड़ी गांव का रहने वाला था और कम्पनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था.
वहीं दूसरा हादसा गांव सीकरी के रहने वाले व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने भादसों सुगर मिल रोड पर टक्कर मार दी. उसकी भी पीजीआई ले जाते समय मौत हो गई। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लाया गया. जहां पर मौके पर परिजनों को बुलाया गया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को उनका शव सौंप दिया गया। इन दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- डीजीपी मनोज यादव को केंद्र सरकार से मिली एक साल की एक्सटेंशन