करनाल: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली ग्राहक बनाकर एमटीपी किट बेचने वाले आरोपियों की धरपकड़ की है. इस दौरान विभाग ने बताया कि एक हजार में एक एमटीपी किट बेची जा रही थी. ये किट पंसारी की दुकान और मेडिकल स्टोर में बिक रही थी. पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर छापेमारी की है.
बता दें कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत सरकार ने गर्भपात करने वाली दवाइयों को बेचने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. जिसके चलते कई लोग और मेडिकल स्टोर संचालक अवैध तरीके से गर्भपात करने वाली एमटीपी किट को ज्यादा मुनाफे में बेच रहे है. गुप्त सूचना के आधार पर करनाल के सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बना कर ऐसे लोगों की धरपकड़ करने के लिए आदेश दिए.
कार्रवाई अमल में लाते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इंद्री हल्के के मेन बाजार से बूटा राम पंसारी की दुकान और सुनील मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर 22 एमटीपी किट बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
छापेमारी टीम के सदस्य डॉ. मनोज रंगा ने बताया कि सूचना के आधार पर और इंद्री थाना प्रभारी सतपाल के साथ उनकी टीम के सहयोग से आरोपी को पकड़ने के लिए एक नकली ग्राहक विशाल को पंसारी की दुकान पर भेजा गया था. वहां पर पंसारी द्वारा एक हजार रुपये की एमटीपी किट उस नकली ग्राहक को दी गई. जिसके बाद हमारी टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: सामान्य अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग
इस दौरान विशाल ने बताया कि वो सुनील मेडिकल स्टोर से ये किट लेकर आता है. जिसके बाद टीम ने उसी तरह नकली ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर पर भेजा और मेडिकल स्टोर संचालक सुनील को भी रंगे हाथों किट बेचते हुए पकड़ लिया. आरोपी की तलाशी ली तो वहां से 20 और एमटीपी किट बरामद की गई है. दोनों से कुल 22 एमटीपी किट बरामद की गई है.