करनाल: 23 दिसंबर की शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने अनाज मंडी असंध में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने रामनिवास और पवन नाम ये व्यक्तियों से पिस्तौल के दम पर 13 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था.
लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कुलदीप और अमरजीत निवासी पाजूखुर्द गांव थाना सफीदों जिला जींद को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को अंसध-सफीदों रोड से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के सेक्टर 88 में चलती कार में लगी आग, जिंदा जला चालक
सीआई-वन इंचार्ज दीपेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने लूट की इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी साल 2018 में हत्या के प्रयास का मामला थाना सफीदों जिला जींद में दर्ज है. जिसमें आरोपी अभी जमानत पर बाहर थे. आरोपियों को कल आदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.