करनाल: पुलिस ने सब्जी मंडी में शख्स से लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. आरोपी वजीर कुमार उर्फ काला पुत्र प्यारे लाल वासी गांव ऊंटला थाना मतलौडा जिला पानीपत को अनाज मंडी करनाल से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में मृत मिले 7 पक्षी, जांच के लिए लैब भेजे गए सैंपल
आरोपी ने बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी रवि उर्फ नानू पुत्र रोशन लाल वासी श्रीराम कॉलोनी जिला करनाल के साथ मिलकर सब्जी मंडी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने टीम का गठन कर मुख्य आरोपी को गिफ्तार कर लिया.