करनाल: बीते दिनों सेक्टर-9 में एक बड़े कारोबारी के मकान में नौकर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर महिलाओं को बंधक बनाकर करोड़ों रुपये की नगदी, सोना और एक आई-20 कार लेकर फरार हो गए थे.
करनाल पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र मोरिया ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया कि इस मामले से जुड़े 4 लोगों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार ये दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं.
फिलहाल नोएडा में किराये के मकान में रह रहे थे. इन दोनों आरोपियों को हरियाणा-यूपी सीमा से गिरफ्तार किया गया है. लेकिन पवन नाम का मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है, जिसका असली नाम सुरेंद्र मांझी है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 50 लाख का सोना, 6 लाख कैश और एक कार सहित एक पिस्टल बरामद की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. उसके बाद ही वारदात का खुलासा हो सकेगा.