ETV Bharat / state

व्यापारी संगठन में दिखा आक्रोश, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की - tradeunion

आज व्यापारी संगठन में काफी आक्रोश देखने को मिला. व्यापारी संगठन ने आज अपना काम छोड़ सड़क पर उतरने का फैसला किया. व्यापारियों ने आज पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान का पुतला भी फूंका.

व्यापारी संगठन ने किया विरोध-प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 6:32 PM IST

करनाल: पुलवामा में शहीद हुए भारत के जवानो की शहादत को लेकर हर किसी में रोष है, हर किसी की आँख नम है और दिल में गुस्सा भरा हुआ है. जिसको लेकर देश भर में रोष प्रदर्शन किए जा रहें है. आतंकवाद के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहें हैं. पकिस्तान के खिलाफ भी जनता हाय हाय के नारे लगा रही है.

haryana, haryananews, topnews, protest, pulwamaattack
व्यापारी संगठन ने किया विरोध-प्रदर्शन
undefined

आज व्यापारी संग्ठन और समाजिक संस्थाओ के लोगों द्वारा सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई. लोगों का कहना है की पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह दिए हुए है, जिस कारण आतंकवाद बढ़ रहा है और हमारे देश के सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर शहीद हो जाते है. साथ ही लोगों ने कहा की पुलवामा में घटी घटना का हमे बेहद दुख है जिसको लेकर आज यह रोष प्रदर्शन किया गया है.

व्यापारी संगठन ने किया विरोध-प्रदर्शन

undefined

करनाल: पुलवामा में शहीद हुए भारत के जवानो की शहादत को लेकर हर किसी में रोष है, हर किसी की आँख नम है और दिल में गुस्सा भरा हुआ है. जिसको लेकर देश भर में रोष प्रदर्शन किए जा रहें है. आतंकवाद के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहें हैं. पकिस्तान के खिलाफ भी जनता हाय हाय के नारे लगा रही है.

haryana, haryananews, topnews, protest, pulwamaattack
व्यापारी संगठन ने किया विरोध-प्रदर्शन
undefined

आज व्यापारी संग्ठन और समाजिक संस्थाओ के लोगों द्वारा सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई. लोगों का कहना है की पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह दिए हुए है, जिस कारण आतंकवाद बढ़ रहा है और हमारे देश के सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर शहीद हो जाते है. साथ ही लोगों ने कहा की पुलवामा में घटी घटना का हमे बेहद दुख है जिसको लेकर आज यह रोष प्रदर्शन किया गया है.

व्यापारी संगठन ने किया विरोध-प्रदर्शन

undefined
HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

18_FEB_KARNAL_VYPAARI AAPROSH_2_FILES_SEND ON FTP

स्टोरी- करनाल का व्यापारी संग्ठन हुआ आक्रोशित ,उतरा सडको पर ,पाक्सितान का फूंका पुतला ,लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे ,की पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की मांग !

एंकरपुलवामा में शहीद हुए भारत के जवानो की शहादत को लेकर हर किसी में रोष है ,हर किसी की आँख नम है और दिल में गुस्सा भरा हुआ है जिसको लेकर देश भर में रोष प्रदर्शन किए जा रहे है।  आतंकवाद के खिलाफ लोग सडको पर उतर रहे है तो वही पकिस्तान के खिलाफ भी जनता हाय हाय के नारे लगा रही है। आज करनाल में व्यपारी  संग्ठन और समाजिक संस्थाओ के लोगो द्वारा सडको पर उतर कर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई ! लोगो का कहना है की पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह दिए हुए है जिस कारण आतंकवाद बढ़ रहा है और  हमारे देश के सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर शहीद हो जाते है।  पुलवामा में घटी घटना का हमे बेहद दुःख है जिसको लेकर आज यह रोष प्रदर्शन किया गया है !

बाइट- कृषण लाल- हरियाणा व्यपार मण्डल प्रधान करनाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.