करनाल: करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ ने दिन में रेकी कर रात में दुकानों से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन चोरों को पकड़ने में सफलता हालिस की है.
आरोपियों की पहचान जगपाल उर्फ पलटू वासी इसराना पानीपत, राजेश वासी गांव मेहराना जिला पानीपत और गुलाब उर्फ दीपक वासी गांव गवालडा जिला पानीपत के रूप में हुई है. पुलिस जांच में सामने आया है कि इन चोरी की वारदातों को अंजाम देने और प्लान तैयार करने वाला मुख्य आरोपी जगपाल है, जो अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर पहले तो दिन के समय दुकानों की रेकी करता था और फिर रात के समय उन्हीं दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर में रेलवे रोड से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
करनाल और पानीपत में सक्रिय था गिरोह
आरोपी की ओर से तांबा की तार और अन्य तांबे के सामान वाली दुकानों को निशाना बनाया जाता था. आरोपियों से पुलिस ने 40 किलोग्राम क्बाईल तांबा और 12420 रुपये भी बरादम किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो करनाल के अलावा पानीपत की कई दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.