ETV Bharat / state

यमुना नदी में डूबे 4 युवकों में से 3 के शव बरामद, एक युवक को ग्रामीणों ने बचाया - Three youths died in Yamuna river

करनाल के घरौंडा में मंगलवार को यमुना नगी में नहाने गए चार युवक डूब गए. हादसे बाद ग्रामीणों ने एक युवक को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल नगी से बाहर निकाल लिया. लेकिन, लेकिन यमुना नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. गोताखोरों की टीम ने देर रात तीन युवकों के शव को बरामद कर लिया है. (Three youths died due to drowning in Yamuna river)

Three youths died due to drowning in Yamuna river
यमुना नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 10:37 AM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा में सदरपुर गांव के पास मंगलवार को यमुना नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. दरअसल, चार युवक यमुना नदी में नहाने गए थे. लेकिन, इस दौरान चारों युवक नदी में डूब गए. वहीं, हादसे के बाद यमुना नदी में फंसे चार में से एक युवक को ग्रामीणों ने सकुशल निकाल लिया, जबकि तीन युवक डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रशासन के अधिकारी और गोताखोरों का दल मौके पर पहुंच गया और नदी में डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी. लेकिन, देर रात तीनों युवकों के शव को बरामद किया गया.

यमुना नदी में नहाए गए थे चार युवक: जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर के समय केरवाली गांव से दो चचेरे भाई और सदरपुर गांव से दो युवक इकट्ठे होकर यमुना नदी में नहाने गए थे. नदी में नहाते हुए चारों युवक गहरे पानी में फंस गए. युवकों को डूबता देख कर आसपास मौजूद लोगों ने एक युवक को जिंदा बाहर निकाल लिया, जबकि तीन युवक हादसे का शिकार हो गए.

Three youths died due to drowning in Yamuna river
यमुना नदी से तीनों युवकों के शव बरामद.

ये भी पढ़ें: यमुना में नहाने गए 3 युवक डूबे, एक की मौत, दो लापता, सर्च अभियान जारी

यमुना नदी में युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम और तहसीलदार रमेश चंद मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से नदी में डूबे तीनों युवकों की खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान विधायक हरविंदर कल्याण भी गांव सदरपुर में पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रशासन की टीम और प्रशिक्षित गोताखोरों को तलाश में लगाया गया.

ये भी पढ़ें: नहर पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दोस्तों के घटना छुपाने की वजह कर देगी हैरान, ऐसे हुआ खुलासा

यमुना नदी से तीन युवकों के शव बरामद: करीब 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखोरों ने तीनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया. तीन युवकों की मौत पर परिवार के साथ-साथ गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि यमुना नदी में इस तरह का यह पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी कई युवक और बच्चे नदी में डूबने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से लगातार नदी में जाने से मना किया जाता है.

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा में सदरपुर गांव के पास मंगलवार को यमुना नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. दरअसल, चार युवक यमुना नदी में नहाने गए थे. लेकिन, इस दौरान चारों युवक नदी में डूब गए. वहीं, हादसे के बाद यमुना नदी में फंसे चार में से एक युवक को ग्रामीणों ने सकुशल निकाल लिया, जबकि तीन युवक डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रशासन के अधिकारी और गोताखोरों का दल मौके पर पहुंच गया और नदी में डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी. लेकिन, देर रात तीनों युवकों के शव को बरामद किया गया.

यमुना नदी में नहाए गए थे चार युवक: जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर के समय केरवाली गांव से दो चचेरे भाई और सदरपुर गांव से दो युवक इकट्ठे होकर यमुना नदी में नहाने गए थे. नदी में नहाते हुए चारों युवक गहरे पानी में फंस गए. युवकों को डूबता देख कर आसपास मौजूद लोगों ने एक युवक को जिंदा बाहर निकाल लिया, जबकि तीन युवक हादसे का शिकार हो गए.

Three youths died due to drowning in Yamuna river
यमुना नदी से तीनों युवकों के शव बरामद.

ये भी पढ़ें: यमुना में नहाने गए 3 युवक डूबे, एक की मौत, दो लापता, सर्च अभियान जारी

यमुना नदी में युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम और तहसीलदार रमेश चंद मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से नदी में डूबे तीनों युवकों की खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान विधायक हरविंदर कल्याण भी गांव सदरपुर में पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रशासन की टीम और प्रशिक्षित गोताखोरों को तलाश में लगाया गया.

ये भी पढ़ें: नहर पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दोस्तों के घटना छुपाने की वजह कर देगी हैरान, ऐसे हुआ खुलासा

यमुना नदी से तीन युवकों के शव बरामद: करीब 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखोरों ने तीनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया. तीन युवकों की मौत पर परिवार के साथ-साथ गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि यमुना नदी में इस तरह का यह पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी कई युवक और बच्चे नदी में डूबने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से लगातार नदी में जाने से मना किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.