ETV Bharat / state

हरियाणा में लौटे खेल: कई जिलों में हुई खेलो हरियाणा गेम्स की शुरुआत, तीन दिन तक होगा आयोजन

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 3:10 PM IST

कोरोना केस कम होने के साथ ही हरियाणा में खेलों का आयोजन शुरू हो गया है. शुक्रवार से राज्य में खेलों हरियाणा गेम्स (Khelo Haryana) का आयोजन किया गया है.

Khelo Haryana
Khelo Haryana

करनाल: फरवरी 2022 में हरियाणा में खेलों इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) का आयोजन होगा. इसी को लेकर प्रदेश भर में 27 अगस्त से 29 अगस्त तक खेलों हरियाणा (Khelo Haryana) का आयोजन किया जा रहा है. इन खेलों के जरिए विभाग अपनी तैयारियों का भी ट्रायल ले रहा है. प्रदेश के छह जिलों में खेलों हरियाणा का आगाज हुआ है. खेलो हरियाणा के तहत बीते दिनों खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए थे. इसके बाद अब उन खेलों में कंपीटिशन करवाए जाने हैं, जो खेलों इंडिया में होंगे.

इसका मकसद है कि खिलाड़ी अपनी तैयारी परख लें और खेल विभाग भी एक तरह से अपनी रिहर्सल कर ले. प्रदेश स्तरीय आयोजन से खेल विभाग अपनी तैयारियों को भी परखना चाहता है. खेलों हरियाणा के तहत करनाल में तीन दिवसीय खेलों का शुभारम्भ (Khelo Haryana Karnal) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने किया. धनखड़ ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के अतिरिक्त मुर्रा नस्ल की भैंस, स्कूटी और स्पोर्ट्स साइकिल देने की घोषणा की. तीन दिन तक चलने वाले इन खेलों में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए करीब 1340 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

Khelo Haryana
करनाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने किया खेलों हरियाणा का आयोजन

करनाल में खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल, टेबल टेनिस और बॉक्सिंग के मुकाबले होंगे. कुरुक्षेत्र में खेलों हरियाणा (Khelo Haryana Kurukshetra) के लिए प्रदेशभर से 22 जिलों से 1978 खिलाड़ी पहुंचे हैं. डीसी मुकुल कुमार ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में खेलों हरियाणा का शुभारम्भ किया. खेलों हरियाणा में बास्केटबॉल, वॉलीबाल, साइकिलिंग और हॉकी गेम में प्रत्येक जिले से महिला और पुरूष में 22-22 टीमें भाग ले रही हैं.

फरीदाबाद में हरियाणा राज्य खेल परिसर में 3 दिनों तक चलने वाले खेलों हरियाणा (Khelo Haryana Faridabad) का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया. हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से आकर खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. खेल विभाग ने खिलाड़ियों के लिए रुकने की व्यवस्था भी की है. खेलों में हिस्सा लेने से पहले खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

Khelo Haryana
फरीदाबाद में खेलों हरियाणा गेम्स के दौरान दौड़ लगाते खिलाड़ी

बता दें कि इस इवेंट में 2 लाख 40 हजार रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 1 लाख 20 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 72 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 48 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसी तरह जूडो में 1 लाख 40 हजार रुपए इनाम में विजेताओं को दिए जाएंगे. इसके अलावा बैडमिंटन में कुल 40 हजार रुपए, लड़कियों की जिमनास्टिक में 1 लाख 40 हजार रुपए और आर्टिस्टिक जिमनास्टिक में 50 हजार रुपए इनामी राशि के तौर पर दिए जाएंगे.

इन 4 इवेंट में 6 लाख 10 हजार रुपए की इनाम राशि है. इसके अलावा विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर भी सम्मानित किया जाएगा. खास बात ये है कि अम्बाला में होने वाले इस इवेंट में 1342 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खेलो हरियाणा (Khelo Haryana) के आयोजन के दौरान खिलाड़ियों को देसी घी से बना खाना सर्व किया जाएगा. पहले दिन सुबह चाय व बिस्किट मिलेंगे. नाश्ते में पूरी, छोले, ब्रेड,जैम, 250 ग्राम दूध, जूस, मक्खन, केले और दूध का दलिया मिलेगा. लंच में मटर पनीर, मिक्स सब्जी, दाल फ्राई, बासमती चावल, रायता, मिसी व तंदूरी रोटी, सलाद, मक्खन और डिनर में शाही पनीर, मूंग दाल, मिक्स सब्जी, देसी घी का मूंगदाल हलवा, बासमती चावल, तंदूरी व मिसी व तवा रोटी, मक्खन व 250 ग्राम दूध मिलेगा.

Khelo Haryana
फरीदाबाद में खेलों हरियाणा गेम्स के दौरान दौड़ लगाते खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- Khelo Haryana: आज से हो रहा खेलो हरियाणा का आगाज, जीतने पर मिलेगा इतना इनाम

सभी जिलों में खिलाड़ियों के रात्रि ठहराव, खान-पान की व्यवस्था के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कि व्यवस्था पर नजर रखेगी. शाम को खिलाड़ियों लाने ले जाने के लिए रोडवेज की बसें लगाई गई हैं. खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था धर्मशालाओं और स्कूलों में की गई है. 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों व उनके साथ आए प्रशिक्षकों के लिए व्यवस्था बनाना कड़ी चुनौती रहेगी, लेकिन इस बार काफी प्रयास किए गए हैं.

करनाल: फरवरी 2022 में हरियाणा में खेलों इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) का आयोजन होगा. इसी को लेकर प्रदेश भर में 27 अगस्त से 29 अगस्त तक खेलों हरियाणा (Khelo Haryana) का आयोजन किया जा रहा है. इन खेलों के जरिए विभाग अपनी तैयारियों का भी ट्रायल ले रहा है. प्रदेश के छह जिलों में खेलों हरियाणा का आगाज हुआ है. खेलो हरियाणा के तहत बीते दिनों खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए थे. इसके बाद अब उन खेलों में कंपीटिशन करवाए जाने हैं, जो खेलों इंडिया में होंगे.

इसका मकसद है कि खिलाड़ी अपनी तैयारी परख लें और खेल विभाग भी एक तरह से अपनी रिहर्सल कर ले. प्रदेश स्तरीय आयोजन से खेल विभाग अपनी तैयारियों को भी परखना चाहता है. खेलों हरियाणा के तहत करनाल में तीन दिवसीय खेलों का शुभारम्भ (Khelo Haryana Karnal) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने किया. धनखड़ ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के अतिरिक्त मुर्रा नस्ल की भैंस, स्कूटी और स्पोर्ट्स साइकिल देने की घोषणा की. तीन दिन तक चलने वाले इन खेलों में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए करीब 1340 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

Khelo Haryana
करनाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने किया खेलों हरियाणा का आयोजन

करनाल में खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल, टेबल टेनिस और बॉक्सिंग के मुकाबले होंगे. कुरुक्षेत्र में खेलों हरियाणा (Khelo Haryana Kurukshetra) के लिए प्रदेशभर से 22 जिलों से 1978 खिलाड़ी पहुंचे हैं. डीसी मुकुल कुमार ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में खेलों हरियाणा का शुभारम्भ किया. खेलों हरियाणा में बास्केटबॉल, वॉलीबाल, साइकिलिंग और हॉकी गेम में प्रत्येक जिले से महिला और पुरूष में 22-22 टीमें भाग ले रही हैं.

फरीदाबाद में हरियाणा राज्य खेल परिसर में 3 दिनों तक चलने वाले खेलों हरियाणा (Khelo Haryana Faridabad) का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया. हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से आकर खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. खेल विभाग ने खिलाड़ियों के लिए रुकने की व्यवस्था भी की है. खेलों में हिस्सा लेने से पहले खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

Khelo Haryana
फरीदाबाद में खेलों हरियाणा गेम्स के दौरान दौड़ लगाते खिलाड़ी

बता दें कि इस इवेंट में 2 लाख 40 हजार रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 1 लाख 20 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 72 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 48 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसी तरह जूडो में 1 लाख 40 हजार रुपए इनाम में विजेताओं को दिए जाएंगे. इसके अलावा बैडमिंटन में कुल 40 हजार रुपए, लड़कियों की जिमनास्टिक में 1 लाख 40 हजार रुपए और आर्टिस्टिक जिमनास्टिक में 50 हजार रुपए इनामी राशि के तौर पर दिए जाएंगे.

इन 4 इवेंट में 6 लाख 10 हजार रुपए की इनाम राशि है. इसके अलावा विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर भी सम्मानित किया जाएगा. खास बात ये है कि अम्बाला में होने वाले इस इवेंट में 1342 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खेलो हरियाणा (Khelo Haryana) के आयोजन के दौरान खिलाड़ियों को देसी घी से बना खाना सर्व किया जाएगा. पहले दिन सुबह चाय व बिस्किट मिलेंगे. नाश्ते में पूरी, छोले, ब्रेड,जैम, 250 ग्राम दूध, जूस, मक्खन, केले और दूध का दलिया मिलेगा. लंच में मटर पनीर, मिक्स सब्जी, दाल फ्राई, बासमती चावल, रायता, मिसी व तंदूरी रोटी, सलाद, मक्खन और डिनर में शाही पनीर, मूंग दाल, मिक्स सब्जी, देसी घी का मूंगदाल हलवा, बासमती चावल, तंदूरी व मिसी व तवा रोटी, मक्खन व 250 ग्राम दूध मिलेगा.

Khelo Haryana
फरीदाबाद में खेलों हरियाणा गेम्स के दौरान दौड़ लगाते खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- Khelo Haryana: आज से हो रहा खेलो हरियाणा का आगाज, जीतने पर मिलेगा इतना इनाम

सभी जिलों में खिलाड़ियों के रात्रि ठहराव, खान-पान की व्यवस्था के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कि व्यवस्था पर नजर रखेगी. शाम को खिलाड़ियों लाने ले जाने के लिए रोडवेज की बसें लगाई गई हैं. खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था धर्मशालाओं और स्कूलों में की गई है. 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों व उनके साथ आए प्रशिक्षकों के लिए व्यवस्था बनाना कड़ी चुनौती रहेगी, लेकिन इस बार काफी प्रयास किए गए हैं.

Last Updated : Aug 28, 2021, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.