ETV Bharat / state

करनाल में हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश: एक महिला और उसके 2 दोस्त गिरफ्तार, महिला का पति फरार

हरियाणा के करनाल में हनीट्रैप का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने घर बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी. मामला रफा-दफा करने के लिए पांच लाख रुपये की डिमांड की. हालांकि युवक से एक लाख तीन हजार कैश ले लिए. बाकी के चार लाख रुपयों के लिए चेक ले लिया. इसके बाद भी महिला उसे बार-बार परेशान कर रही थी. जिसके बाद युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने महिला और उसके 2 दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला का पति अभी फरार चल रहा है. (Honeytrap case in Karnal)

Three accused in Honeytrap case in Karnal
करनाल में हनीट्रैप गिरोह में शामिल महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार.
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 4:25 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल पुलिस ने एक हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामला एक महिला ने अपने पति और 2 दोस्तों के साथ मिलकर कैथल के रहने वाले युवक को हनीट्रैप में फंसा लेने का है. महिला ने युवक से फेसबुक पर दोस्ती की. फिर करनाल मिलने के लिए बुलाया. वहां युवक को नंगा कर वीडियो बनाई और मारपीट कर कैश और चेक ले लिया और इसके बाद उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की डिमांड की. यह सारी बात पीड़ित ने पुलिस को बताई. (woman arrested in Honeytrap case in Karnal)

पीड़ित की शिकायत पर करनाल पुलिस ने ट्रैप लगाकर महिला सिमरन और उसके दोस्तों विकास व मोनू कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. सिमरन का पति दीपा अभी फरार है. पीड़ित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. पीड़ित कैथल जिले के राजौंद गांव के रहने वाले ने बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती करनाल की सिमरन से हुई थी. जिसके बाद वह आपस में बात करने लगे. पिछले कई महीनों से आपस में बात कर रहे थे जिससे पीड़ित युवक महिला पर पूरा विश्वास हो गया था कि एक सही महिला बातचीत का दायरा बढ़ता गया. कुछ दिन पहले उसके पास सिमरन की कॉल आई और युवा को करनाल बुला लिया. करनाल आने पर युवक को उस महिला ने अपने घर शिव कॉलोनी करनाल बुला लिया. वहां उसे सिमरन मिली. उस महिला के साथ उसका सहयोगी विक्की भी महिला के घर मौजूद था. (Honeytrap case in Karnal )

पीड़ित ने बताया उसके बाद सिमरन ने अपने पति और विक्की की मदद से घर पर मुझे नंगा करके वीडियो बनाई. फिर उसके साथ मारपीट करके मुझसे 1 लाख 3 हजार कैश ले लिए. इसके बाद उससे 4 लाख का चेक भी ले लिया. इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और रुपए मांगने लगे. सिमरन के कहने पर विक्की उसे बार-बार व्हाट्सऐप पर कॉल करने लगा और पीड़ित युवक से बार-बार पैसों की डिमांड करने लगे. जिसके बाद युवक ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को कर दी. (Three accused in Honeytrap case in Karnal )

ये भी पढ़ें: हनीट्रैप में बिजनेसमैन को फंसाने का मामला: आरोपी नामरा कादिर ने पूछताछ में कई कई खुलासे

करनाल के रामनगर में स्थित थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने कहा की पीड़ित युवक द्वारा पुलिस को शिकायत देने के बाद पुलिस ने रेड पार्टी तैयार की. पीड़ित को 500-500 रुपए के 100 नोट दिए. इस बंडल की पुलिस ने वीडियोग्राफी भी की. फिर सभी नोटों के नंबर पर भी नोट कर लिए. इसके बाद पीड़ित को उसकी गाड़ी में करनाल में पैसे देने के लिए भेज दिया. पीछे से पुलिस पार्टी भी वहां पहुंच गई. ट्रैप लगाने के बाद यहां से युवती व 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे दिए हुए पैसे भी बरामद कर लिए गए. पुलिस को देख आरोपी भागने लगे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें दबोच लिया. महिला को भी काबू कर लिया है. इन लोगों ने पहले भी कई लोगों को इस तरह झांसे में फंसाया, इसकी जांच की जा रही है. (Three accused in Honeytrap in Karnal )

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर विकास लगरपुरिया ने खोले चोरी के राज, दुबई में 20 करोड़ की रकम को हवाला के जरिए लगाया ठिकाने

करनाल: हरियाणा के करनाल पुलिस ने एक हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामला एक महिला ने अपने पति और 2 दोस्तों के साथ मिलकर कैथल के रहने वाले युवक को हनीट्रैप में फंसा लेने का है. महिला ने युवक से फेसबुक पर दोस्ती की. फिर करनाल मिलने के लिए बुलाया. वहां युवक को नंगा कर वीडियो बनाई और मारपीट कर कैश और चेक ले लिया और इसके बाद उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की डिमांड की. यह सारी बात पीड़ित ने पुलिस को बताई. (woman arrested in Honeytrap case in Karnal)

पीड़ित की शिकायत पर करनाल पुलिस ने ट्रैप लगाकर महिला सिमरन और उसके दोस्तों विकास व मोनू कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. सिमरन का पति दीपा अभी फरार है. पीड़ित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. पीड़ित कैथल जिले के राजौंद गांव के रहने वाले ने बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती करनाल की सिमरन से हुई थी. जिसके बाद वह आपस में बात करने लगे. पिछले कई महीनों से आपस में बात कर रहे थे जिससे पीड़ित युवक महिला पर पूरा विश्वास हो गया था कि एक सही महिला बातचीत का दायरा बढ़ता गया. कुछ दिन पहले उसके पास सिमरन की कॉल आई और युवा को करनाल बुला लिया. करनाल आने पर युवक को उस महिला ने अपने घर शिव कॉलोनी करनाल बुला लिया. वहां उसे सिमरन मिली. उस महिला के साथ उसका सहयोगी विक्की भी महिला के घर मौजूद था. (Honeytrap case in Karnal )

पीड़ित ने बताया उसके बाद सिमरन ने अपने पति और विक्की की मदद से घर पर मुझे नंगा करके वीडियो बनाई. फिर उसके साथ मारपीट करके मुझसे 1 लाख 3 हजार कैश ले लिए. इसके बाद उससे 4 लाख का चेक भी ले लिया. इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और रुपए मांगने लगे. सिमरन के कहने पर विक्की उसे बार-बार व्हाट्सऐप पर कॉल करने लगा और पीड़ित युवक से बार-बार पैसों की डिमांड करने लगे. जिसके बाद युवक ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को कर दी. (Three accused in Honeytrap case in Karnal )

ये भी पढ़ें: हनीट्रैप में बिजनेसमैन को फंसाने का मामला: आरोपी नामरा कादिर ने पूछताछ में कई कई खुलासे

करनाल के रामनगर में स्थित थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने कहा की पीड़ित युवक द्वारा पुलिस को शिकायत देने के बाद पुलिस ने रेड पार्टी तैयार की. पीड़ित को 500-500 रुपए के 100 नोट दिए. इस बंडल की पुलिस ने वीडियोग्राफी भी की. फिर सभी नोटों के नंबर पर भी नोट कर लिए. इसके बाद पीड़ित को उसकी गाड़ी में करनाल में पैसे देने के लिए भेज दिया. पीछे से पुलिस पार्टी भी वहां पहुंच गई. ट्रैप लगाने के बाद यहां से युवती व 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे दिए हुए पैसे भी बरामद कर लिए गए. पुलिस को देख आरोपी भागने लगे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें दबोच लिया. महिला को भी काबू कर लिया है. इन लोगों ने पहले भी कई लोगों को इस तरह झांसे में फंसाया, इसकी जांच की जा रही है. (Three accused in Honeytrap in Karnal )

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर विकास लगरपुरिया ने खोले चोरी के राज, दुबई में 20 करोड़ की रकम को हवाला के जरिए लगाया ठिकाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.