करनाल: प्रदेश भर के नगरपालिका के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. आज कर्मचारियों की हड़ताल का तीसरा दिन है. अगर आज तीसरे दिन भी सरकार की ओर से बातचीत का प्रस्ताव या फिर आश्वासन नहीं दिया गया तो ये कर्मचारी अपनी हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर सकते हैं.
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का तीसरा दिन
वहीं अगर बात करें सीएम सिटी करनाल की तो हड़ताल का असर वहां भी साफ तौर पर देखने को मिला. नगर निगम परिसर में सैकड़ों कर्मचारी ठेका प्रथा को बंद करने और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
हड़ताल अनिश्चितकालीन करने की चेतावनी
कर्मचारियों की माने तो सरकार ने उनकी मांगें पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन प्रदेश सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया. जिस वजह से वो दोबारा हड़ताल कर रहे हैं. कर्मचारियों ने ये भी चेतावनी दी कि अगर आज सरकार की ओर से कोई आश्वासन नहीं दिया गया तो वो लोग अपनी हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर देंगे.
हरियाणा में लगा गंदगी का अंबार
बता दें कि पिछले साल भी सितंबर में कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे. तब कर्मचारियों की हड़ताल 16 दिनों तक चली थी. उस दौरान भी एक भी जगह से कूड़ा का उठान नहीं हुआ था. नगर पालिका के पास ना तो उस वक्त कोई योजना नहीं थी और ना ही अब. इस बार भी हड़ताल की वजह से जनता को परेशान होना पड़ रहा है.