ETV Bharat / state

करनाल अनाज मंडी में दिनदहाड़े लूट, बदमाशों ने लाखों पर किया हाथ साफ

करनाल अनाज मंडी में दिनदहाड़े बदमाश लाखों की नगदी पर हाथ साफ करके फरार हो गए. गनीमत रही कि घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

बाइक पर आए बदमाश ले उड़े लाखों की नकदी
author img

By

Published : May 1, 2019, 8:50 AM IST

करनाल: शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. इस कड़ी में गेहूं के सीजन की भीड़भाड़ के बीच बदमाशों ने अनाज मंडी को अपना निशाना बनाया है. बाइक पर आए दो बदमाश दिनदहाड़े अनाज मंडी में एक आढ़ती का गल्ला लेकर फरार हो गए. इस दौरान दुकान मालिक गेहूं की तौल में व्यस्त था. लेकिन गनमीत रही कि पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

बाइक पर आए बदमाश ले उड़े लाखों की नकदी

पीड़ित आढ़ती का कहना है कि उसके गल्ले में एक लाख से अधिक की नकदी रखी थी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से मंडी के व्यापारियों में हड़कंप मचा गया. मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी रामदत पुलिस टीम के साथ मंडी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

करनाल: शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. इस कड़ी में गेहूं के सीजन की भीड़भाड़ के बीच बदमाशों ने अनाज मंडी को अपना निशाना बनाया है. बाइक पर आए दो बदमाश दिनदहाड़े अनाज मंडी में एक आढ़ती का गल्ला लेकर फरार हो गए. इस दौरान दुकान मालिक गेहूं की तौल में व्यस्त था. लेकिन गनमीत रही कि पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

बाइक पर आए बदमाश ले उड़े लाखों की नकदी

पीड़ित आढ़ती का कहना है कि उसके गल्ले में एक लाख से अधिक की नकदी रखी थी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से मंडी के व्यापारियों में हड़कंप मचा गया. मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी रामदत पुलिस टीम के साथ मंडी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA
30_APR _KARNAL _MANDI CHORI _3_FILES_SEND ON FTP

स्टोरी - अनाज मंडी से दिनदिहाड़े दो बदमाश नकदी से भरा गल्ला लेकर फरार, मंडी की दूकान नम्बर 147 की घटना ,पीड़ित आढती

के मुताबिक गल्ले में थी एक लाख से जयादा की रकम, बदमाशो की करतूत सीसीटीवी कैमरों रिकार्ड ,सीजन में दिनदिहाड़े हुई वारदात

से व्यापारियों में हडकम्प, मामले की छानबीन के लिए डीएसपी पुलिस टीम के साथ पहुचे। 


एंकर - शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके है दिन और रात का ऐसा कोई पहर नहीं है जब बदमाश वारदात करने में हिचक रहे हो। 

गेहू के सीजन की भीड़भाड़ के बीच बदमाशो ने अनाज मंडी को अपना निशाना बनाया है . बाईक पर आये दो बदमाशो दिनदिहाड़े मंडी 

दुकान नम्बर 147 में घुसे और नकदी से भरा गल्ला लेकर फरार हो गए . वारदात के समय दूकान का मालिक आढती मंडी परिसर में ही

 गेहू के तोल में व्यस्त था . थोड़े समय बाद जब आढती दूकान पर लौटा तो उसने देखा दूकान में रखा गल्ला गायब था . दुकान के बाहर 

लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखने के बाद बदमाशो की कारगुजारी का खुलासा हुआ है।  फुटेज में साफ़ दिखाई दे रहा है कि

 हेलमेट पहने दो बदमाशो ने शातिराना तरीके से गल्ला चोरी किया है। पीड़ित आढती के मुताबिक गल्ले में एक लाख से अधिक की नकदी 

रखी थी।दि नदिहाड़े हुई इस वारदात से मंडी के व्यापारियों में हडकम्प मचा गया . मामले की सुचना मिलते ही डीएसपी रामदत पुलिस 

टीम के साथ मौके पर पहुचे और छानबीन शुरू कर दी। 


बाईट 1 – आढती

बाईट 2 – रामदत्त डीएसपी

           

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.