करनाल: सीएम सिटी करनाल की दुर्गा कॉलोनी में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. चोरों ने घर में रखी नगदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.
करनाल में चोरो के होंसले बुलंद है. दुर्गा कॉलोनी, फुसगढ़, जीवन विहार ये सब इलाके लागातार चोरों के निशाने पर है. दुर्गा कॉलोनी में बीती रात चोरों ने उस समय एक घर को निशाना बनाया जब घर के सभी लोग कुरुक्षेत्र किसी काम से गये थे. चोरों ने घर के सभी हिस्सों को तसल्ली से खंगाला.
बताया जा रहा है 40 से 45 हजार की नगदी व 2 एलसीडी व 1 लेपटॉप लेकर चोर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस और वार्ड पार्षद पति भूपेंद्र मौके पर पहुंचे. एफएसएल की टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए.
ये भी पढ़ें- बेटे के खेल के लिए मां-बाप ने छोड़ी महंगी दवाई, अब ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
मकान मालकिन पूजा ने अपने घर पर काम करने वाली महिला के पति पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का शक जाहिर किया है. फिलहाल पुलिस ने शक के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.