करनाल: सड़क हादसों में जान गवाने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला करनाल में भी हर रोज सड़क हादसों की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. गुरुवार को घरौंडा जीटी रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया. बताया जा रहा कि एक टैंपो चालक पंजाब से माल खाली करके दिल्ली की ओर जा रहा था कि, रास्ते में घरौंडा के पास आगे खड़े ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद ने बताया कि वो इसी रास्ते से गुजर रहे थे कि उन्होंने देखा कि एक्सीडेंट हुआ है. उन्होंने गाड़ी रोकी और देखा कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो चुका था, इंस्पेक्टर जगदीश ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचवाया और शव को मोर्चरी हाउस में भेजवा दिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: नौकर और देवर ने किया मां-बेटी का कत्ल! 10 साल का मासूम अस्पताल में भर्ती
शुरुआती शिनाख्त में पता चला है कि मृतक टैंपो ड्राइवर दिल्ली सदर बाजार का रहने वाला था. उसका नाम राजू बताया जा रहा है. वहीं इस मामले की जांच अन्य अधिकारी को सौंप दिया गया है. पुलिस मृतक के परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश करेगी और शव पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये पढ़ें- गली में खेल रहे बच्चों को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, महिला की मौत
महत्वपूर्ण जानकारी: अगर आपके नजदीक या आपके सामने कोई सड़क हादसा हुआ है, तो आप अपना कर्तव्य निभाते हुए तुरंत मदद के लिए आगे आएं. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं और जल्द से जल्द स्थानीय पुलिस को सूचित करें. हरियाणा सरकार की ओर से डायल-112 नंबर जारी किया है. इसके जरिए किसी भी समय मदद मांग सकते हैं.