करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में रेलवे स्टेशन के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया. खबर है कि पुलिस में तैनात हेड कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में लिखा है कि उससे कुछ गलतियां हो गई है, जिसके चलते वह आत्महत्या जैसा कदम उठा रहा है. करनाल रेलवे स्टेशन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शवगृह में पहुंचा दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Karnal Youth Died In America: 10 दिन बाद अमेरिका से भारत पहुंचा करनाल के युवक का शव, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लखीराम हेड कॉन्स्टेबल के पद पर करनाल के निसिंग थाने में तैनात था. वह कैथल जिले के गांव हावड़ी का निवासी था. मृतक की उम्र करीब 47 साल बताई जा रही है. हेड कॉन्स्टेबल पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ करनाल के निसिंग कस्बे में रह रहा था. क्योंकि उसकी ड्यूटी निसिंग थाने में ही थी. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक लखीराम 1998 में हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था.
हरियाणा पुलिस में नौकरी करते हुए कॉन्सटेबल को करीब 25 साल का समय हो गया था. मृतक पुलिस कर्मचारी के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटियां व एक छोटा बेटा है. रेलवे पुलिस जांच अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करनाल रेलवे स्टेशन के पास किसी का शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद (suicide in Karnal Haryana) हुआ है.
ये भी पढ़ें: करनाल के युवक की अमेरिका में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार शव लाने के लिए लगा रहा गुहार
सुसाइड नोट में लिखा है कि कुछ गलतियों की वजह से वो अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है. सुसाइड नोट में किसी पर भी आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है. परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा. जांच शुरू कर दी है. फिलहाल किन कारणों से उसने आत्महत्या की है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि कारणों का खुलासा हो सके.